ग्राम पंचायत तेजगढ़ में जमकर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल, अधिकारियों के संज्ञान मे होने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही ।
ताजा मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेजगढ़ का है,जहां कल्याण नाला पर लगभग 25 लाख रुपए की लागत से स्टाप डैम का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं वर्तमान में उस स्टाप डैम में जल भराव हो चुका है। परंतु ग्राम के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उप यंत्री की मिली भगत से फर्जी मस्टर डालकर राशि का आहरण किया जा रहा है
जब इस संबंध में ग्राम के सचिव एवं रोजगार सहायक से बात की गई तो दोनों के बयान में विरोधाभास दिखा जिससे यह साफ हो जाता है कि ग्राम पंचायत में जिम्मेदार अधिकारियों की मौन सहमति से भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखी जा रही है।
Leave a Reply