SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
जिले से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर इंटरसेप्टर वाहन की सहायता से तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनो पर लगातार चैंकिग कर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
अलिराजपुर – अलीराजपुर से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर निमाड़ क्षेत्र के साथ धार, झाबुआ, इन्दौर आदि स्थानों से पावागढ़ तीर्थ क्षेत्र में जाने वाले पैदल यात्री व वाहनो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको दृष्टीगत रखते हुए अलीराजपुर पुलिस कप्तान ने ट्रेलर, डम्फर व अन्य वाहन जो काफी तेज रफ्तार से चल रहे है तथा जिनसे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, को नियंत्रीत करने के लिये लगातार दो मोबाईल वाहन स्टेट हाईवे पर पेट्रोलिंग हेतु लगाई हैं।
• साथ ही साथ यातायात थाने द्वारा उपलब्ध इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से गति सीमा का उल्लघन कर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनो पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।
•पिछले 02 दिनो में इन्टरसेप्टर वाहन के माध्यम 21 तेज रफ्तार वाहन पर चालानी कार्यवाही कर 29000 रुपये समन शुल्क वसूला गया और 75 अन्य वाहनो के विरुध्द भी चालानी कार्यवाही कर 41100 रुपये जुर्माना लगाया गया।
यातायात प्रभारी सूबेदार अर्जुनसिह वास्केल द्वारा बताया गया की उक्त स्टेट हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है, और उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply