राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह लालपुरा ने राजिक फ़र्शीवाला को कराया पद भार ग्रहण!
भारतीय जनता पार्टी के नेता कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक राजिक फ़र्शीवाला के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग मे राष्ट्रीय सलाहकार बनने के बाद आज दिल्ली मे cgo काम्प्लेक्स मे स्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यलय मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह लालापुरा ने राजिक फ़र्शीवाला को आज कार्यलय मे मुँह मीठा करके एवं गुलदस्ता देकर पदभार ग्रहण कराया!
इस अवसर कार्यलय मे बड़ी संख्या मे इंदौर से राजिक फ़र्शी वाला के इष्ट मित्र उपस्थित थे एवं सभी ने राजिक फ़र्शीवाला का स्वागत कर श्री इक़बाल सिंह लालपुरा जी का आभार व्यक्ति किया
Leave a Reply