दमोह वनमंडल में नियमानुसार कार्यवाहक वनपाल नहीं बनाए जा रहे हैं 

 दमोह से अमर चौबे।

दमोह वनमंडल में नियमानुसार कार्यवाहक वनपाल नहीं बनाए जा रहे हैं

मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार पुलिस विभाग की तरह वन विभाग में भी कार्यवाहक वनपाल बनाए जा रहे हैं उसी क्रम में दमोह वनमंडल में 1अप्रेल 2023 की वरीयता सूची वनरक्षकों की बनाई जानी थी और उसमें किसी तरह की आपत्ति दर्ज कराने का समय भी दिया जाना था। लेकिन दमोह वनमंडल में सालों से पदस्थ वनरक्षक जो गैर कानूनी तरीके से लिपिकीय काम देखते आ रहे हैं उन्ही को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से वनरक्षकों की वरीयता सूची गोपनीय तरीके से जारी करके मुख्य वन संरक्षक महोदय सागर को भेजी गई जिसके आधार पर वनरक्षक से कार्यवाहक वनपाल बनाए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत दर्ज कर्मचारियों ने और मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संगठन ने कई बार दमोह वनमंडल से लेकर भोपाल तक सभी जिम्मेदार अफसरों से करी लेकिन किसी तरह का संशोधन 1अप्रेल 2023 की वनरक्षकों की वरीयता सूची में नहीं किया गया है और उसी को आधार मानते हुए मुख्य वन संरक्षक महोदय सागर द्वारा कार्यवाहक वनपाल बनाए जा रहे हैं। कर्मचारियों और मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संघ दमोह की शिकायत थी कि जो वनक्षक स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण कराके अन्य जिले से दमोह जिले आए हुए हैं उन्हें वनरक्षकों की वरीयता सूची में दमोह जिले में उपस्थित दिनांक से वरिष्ठता क्रम पर रखा जाना चाहिए था लेकिन दमोह वनमंडल के कर्मचारियों ने उन्हें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सूची में नाम दर्ज कर दिया जबकि जो वनक्षक स्वयं के व्यय पर सागर जिले से 2009 से आए हुए थे उनके स्थानांतरण आदेश पर साफ लिखा था कि वनरक्षक की वरिष्ठता त्यागने और दमोह जिले में वनरक्षकों की वरीयता सूची में कनिष्ठ रखने का उल्लेख था फिर भी वरीयता सूची बनाने वाले कर्मचारियों ने किसी तरह के निर्देशों को ध्यान मे नही रखा गया और अपने पसंद के वनरक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सूची में शामिल कर दिया जिससे दमोह जिले के वनरक्षकों में निराशा का माहौल बना हुआ है।जब कर्मचारीयों की पीड़ा को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष महोदय शारदा प्रसाद राय के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर दमोह वनमंडल की वरीयता सूची 1 अप्रैल 2023 में सुधार करने और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग दिनांक 23/9/24 को पत्र लिखकर कर दी।अब देखते हैं कि दमोह वनमंडल के वनरक्षकों की वरीयता सूची 1 अप्रैल 2023 के संशोधित करने में और योग्य वनरक्षकों को कार्यवाहक वनपाल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी कितनी शीघ्रता करते हैं। या ठंडे बस्ते में पत्र को डालते हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!