नवदुर्गा उत्सव को लेकर राठौड़ वीर दुर्गादास महिला मंडल की बैठक राठौड़ समाज भवन में हुई संपन्न

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

नवदुर्गा उत्सव को लेकर राठौड़ वीर दुर्गादास महिला मंडल की बैठक राठौड़ समाज भवन में हुई संपन्न।

अलिराजपुर – महिलाओं ने नवरात्रि उत्सव में लिए विभिन्न निर्णय लिए, बेटियों के लिए मर्यादित परिधान में ही प्रवेश का लिया निर्णय,आगामी नवरात्रि त्यौहार को लेकर राठौड़ वीर दुर्गादास महिला मंडल की बैठक का आयोजन राठौड़ समाज भवन में शुक्रवार को समाज की महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष ज्योति सुनील राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में गरबा उत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रमो पर चर्चा हुई, जिसमें माताजी का श्रृंगार व परिधानो के रंगों का चयन एवं गरबा रास के समय का निर्णय सर्वानुमति से लिया गया।

वीर दुर्गादास महिला मंडल की सदस्य कीर्ति भरत राठौड़ ने बताया कि नवरात्रि पर्व को लेकर वीर दुर्गा दास महिला मंडल सदस्यों की बैठक का आयोजन राठौड़ समाज भवन में आयोजित की गई। नवरात्रि उत्सव 3 अक्टूबर को प्रारंभ होगा, जिसमें नौ दिनों तक वीर दुर्गादास गरबा मंडल द्वारा गरबा रास आयोजित किया जाएगा, यह आयोजन आमला लाइन में होगा जहां पर रात नौ से एक बजे तक गरबा रास होगा। बैठक में माता रानी के श्रृंगार के लिए श्रृंगार समिति का गठन कर नौ दिनों तक अलग-अलग रंगों के परिधान एवं बेटियों के लिए मर्यादित परिधान का निर्णय लिया गया। शृंगार समिति में अलग-अलग मोहल्ले की नौ टीमें माता रानी के श्रृंगार के लिए बनाई गई, जिसमें कीर्ति भरत करिश्मा, सुरभि, सारिका, सोनू राहुल, पूजा, सारिका, वन्दना, अनीता, गायत्री, गीता मैडम, कुसुम, विद्या, संगीता, ज्योति -सुनील, ज्योति सलोनी, सपना, वन्दना, अनीता, रुकमणी,दुर्गा राजेश ,सपना धर्मेंद्र, प्रियंका दीपक किरण संदीप ममता जगदीश, किर्ती मनीष को शामिल किया गया है, इनके अलावा अन्य महिला भी यदि अपना समय शृंगार टीम को देना चाहे तो टीम से संपर्क कर माताजी की सेवा का लाभ ले सकती है। वीर दुर्गादास महिला मंडल की मीडिया प्रभारी ज्योति कांतिलाल राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में नवदुर्गा महोत्सव को लेकर विशेष गरबा रास के समय का निर्धारण किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने रात 9 बजे से 1 बजे का समय निर्धारित किया। बैठक से पूर्व सर्वप्रथम किर्ती मनीष राठौड़ द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया तत्पश्चात् बैठक शुरू हुई व आभार आरज़ू गौरव राठौड़ ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!