आयजी फैशन एकेडमी संस्था द्वारा फैशन एग्जिबिशन कमजोर आय वर्ग की छात्राओं द्वारा फैशन प्रदर्शनी लगाई गई सामाजिक संस्था आयजी फैशन एकेडमी द्वारा बनाया जा रहा महिलाओं को आत्मनिर्भर

इंदौर से वाजिद अली कुरैशी

आयजी फैशन एकेडमी संस्था द्वारा फैशन एग्जिबिशन कमजोर आय वर्ग की छात्राओं द्वारा फैशन प्रदर्शनी लगाई गई सामाजिक संस्था आयजी फैशन एकेडमी द्वारा बनाया जा रहा महिलाओं को आत्मनिर्भर


इंदौर
सही मायनों में नारी सशक्तिकरण तभी हो पाएगा जब उनको आत्मनिर्भर बनाया जाएगा । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षित करने के साथ स्वरोजगार मुहैया कराने की जरूरत है। नारी सरक्तिकरण से ही समाज का सम्पूर्ण विकास संभव है।
इसी कार्य में लगी सामाजिक संस्था
आयजी फैशन एकेडमी विगत 8 वर्षो से महिला सशक्तिकरण के तरह संस्था की प्रमुख फैशन डिजाइनर शाहीन खान के दवारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी तरह कमजोर आय वर्ग की छात्राओं द्वारा लगाई गई एक एग्जीबिशन में ब्युटी पार्लर, फैशन डिजाइनर मेहन्दी ग्लास पेन्टिंग, फॅब्रिक, बुटीक जैसे आदि कार्यों को प्रदर्शित किया गया इस प्रदर्शनी का निरीक्षण करने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीक़ फारसी वाला सेज यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग की डायरेक्टर जमना मिश्रा सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग ए के एजुकेशन सोसाइटी के ट्रेजर जिला वर्क बोर्ड के अध्यक्ष रेहान शेख विशेष तौर पर पहुंचे जहां सभी ने इस कार्य की सराहना की सराहना की राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार राजीव फारसी वाला ने बताया कि वह मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में भी कार्य करते हैं और उनके जो मित्र हैं जो फैशन डिजाइनिंग मैं लगे हुए हैं उनके माध्यम से इन बच्चों को जो भी होगा वह मदद जरूर कराएंगे जमना मिश्रा डायरेक्टर पत्रकारिता विभाग सगे यूनिवर्सिटी ने भी इस कार्य की सराहना की

साथी सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग ने भी कहा कि वह भी जो मदद होगी वह इस कार्य को आगे बढ़ाने में करेंगे इस दौरान वर्क बोर्ड के जिला अध्यक्ष रेहान शेख ने कहा कि वक्त की किसी जमीन की अगर जरूरत होगी तो वह तैयार हैं उन्हें बताएं वह जमीन उपलब्ध कराएंगे कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार वाजिद अली कुरैशी ने बताया कि फैशन अकैडमी का यह प्रशिक्षण कमजोर आय वर्ग कि छात्राओ को वर्ष 2016 से स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। फैशन डिजाइनर शाहीन खान के सहयोग से दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक 2500 महिलाओ को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। है जिनमें अनेक महिलाओं ने स्वरोजगार भी शुरू किया है। वहीं इस वर्ष भी 150 से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!