महिला सूबेदार ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

SJ NEWS MP

महिला सूबेदार ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतिका पीटीसी में पदस्थ थी। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, PTC में पदस्थ सूबेदार नेहा शर्मा (32) ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी पिछले लंबे समय से डिप्रेशन में चल रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। हालांकि पुलिसकर्मी के इस खौफनाक कदम उठाने का कारण फिलहाल अज्ञात है। आजाद नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!