थाना गोयरा पुलिस ने कांबिंग गश्त के दौरान देशी कट्टा, कारतूस सहित आरोपी व अवैध हथियार संबंधी प्रकरण के स्थाई वारंटी, जुंवारियो सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार ,आदतन अपराधी करन यादव के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अवैध हथियार संबंधी पांच अपराध पूर्व से दर्ज

छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव

थाना गोयरा पुलिस ने कांबिंग गश्त के दौरान देशी कट्टा, कारतूस सहित आरोपी व अवैध हथियार संबंधी प्रकरण के स्थाई वारंटी, जुंवारियो सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार ,आदतन अपराधी करन यादव के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अवैध हथियार संबंधी पांच अपराध पूर्व से दर्ज

छतरपुर पुलिस द्वारा विगत रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग करते हुए अवैध शराब अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ गुंडा लिस्टेड बदमाशों, निगरानी बदमाशों की निगरानी भी की गई, वांछित अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया।

विगत मध्य रात्रि थाना गोयरा पुलिस को मिश्रनपुरवा टिगड्डा के पास एक व्यक्ति के अवैध हथियार के साथ होने की सूचना प्राप्त हुई।

थाना गोयरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थान मिश्रन पुरवा टिगड्डा पहुंचे पुलिस को देखकर संदेही ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही के पास से एक अवैध 12 बोर का देसी कट्टा हुआ तीन नग जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ पर आरोपी ने नाम करन यादव उर्फ करिंदा निवासी ग्राम सिंगारपुर का होना बताया।

अवैध हथियार व कारतूस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना गोयरा में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आदतन अपराधी करन यादव के विरुद्ध अवैध हथियार हत्या का प्रयास एससी-एसटी संबंधी 5 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।

साथ ही गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश की चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के 4 साल पुराने मामले के फरार आरोपी चंद्रपाल यादव निवासी ग्राम अजीतपुरा को भी गिरफ्तार किया गया।

ग्राम रामपुर में जुआ संबंधी सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। रामपुर घाट मैं जुआ खेल रहे तीन आरोपी

1. दीपक केवट

2. जागेश्वर केवट

3. गुड्डीराम केवट

के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय पांडे, सहायक उप निरीक्षक सोहन सैयाम, प्रधान आरक्षक दीपक चतुर्वेदी महेंद्र मोहन सिंह, बृजेश यादव, आरक्षक आशीष सोलंकी, दीपेंद्र,बृषभान, अरविंद एवं दीपेश की भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!