सीएमएचओ ने किया कैंसर पीड़ित महिला का निःशुल्क सफल ऑपरेशन ,अशोकनगर जिला चिकित्सालय में स्तन कैंसर का सफल 36 वां मेजर ऑपरेशन महिला थी करीब एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित

नीरज दांगी अशोकनगर

सीएमएचओ ने किया कैंसर पीड़ित महिला का निःशुल्क सफल ऑपरेशन ,अशोकनगर जिला चिकित्सालय में स्तन कैंसर का सफल 36 वां मेजर ऑपरेशन महिला थी करीब एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित

प्रदेश के किसी भी जिला चिकित्सालय से सबसे ज्यादा स्तन कैंसर के ऑपरेशन करने के मामले में जिला चिकित्सालय अशोकनगर ने कीर्तिमान रच दिया है।

इसी कड़ी में आज पुनः एक 35 वर्षीय स्तन कैंसर पीड़ित महिला रानी राजपूत (परवर्तित नाम) का जिला चिकित्सालय अशोकनगर में बाएं स्तन का मेजर ऑपरेशन मोडिफाइड रेडिकल मेस्टेक्टॉमी विथ एक्जिलरी क्लीयरेंस ऑफ लेफ्ट ब्रेस्ट सफलतापूर्वक किया।

  उक्त महिला करीब 1 वर्ष से बाएं स्तन में कैंसर की गठान से पीड़ित थी।इस ऑपरेशन में सीएमएचओ एवं सर्जन डॉ नीरज छारी के साथ सहयोग किया सर्जन डॉ विकास सिंह ने।

नर्सिंग ऑफिसर पूजा एवं महिमा का विशेष सहयोग रहा। डॉ दीपक जैन, डॉ नितिन गुप्ता ने सफलतापूर्वक जनरल एनेस्थीसिया दिया।

 यह ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटे तक चला। जोकि निःशुल्क रहा। प्राइवेट अस्पताल में इस ऑपरेशन का करीब डेढ़ लाख तक खर्चा आता है।

जिला चिकित्सालय में अभी तक करीब 36 मेजर तथा 136 मायनर ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुए

क्यों होता है स्तन कैंसर

 स्तन कैंसर के जोखिम कारकों में शराब पीना, धूम्रपान करना,ज्यादा उम्र शादी करना, ता उम्र क्वारी रहना, अधिक मोटापा होना,पारिवारिक इतिहास या आनुवंशिक उत्परिवर्तन होना और शारीरिक रूप से सक्रिय न होना शामिल हैं। स्तन कैंसर की जांच का उद्देश्य गांठ दिखने से पहले ही स्तन कैंसर का पता लगाना है।सबसे आम आनुवंशिक उत्परिवर्तन BRCA1 और BRCA2 जीन से जुड़े होते हैं।

स्तन कैंसर के लक्षन

डॉक्टर से जाँच कराना ज़रूरी होता है । स्तन कैंसर के लक्षणों में स्तन में गांठ, बगल में गांठ, स्तन में दर्द, निपल से खूनी स्राव और निपल, स्तन या स्तन के ऊपर की त्वचा के आकार या बनावट में बदलाव शामिल हैं।

स्तन कैंसर न हो इसके लिए क्या करना चाहिए

ताजे फल सब्जियां तथा सिट्रिक फूड ज्यादा खाएं । हेल्दी खाना कैंसर के खतरे को कम करता है।

नियमित एक्सरसाइज करें स्तन और पेट के कैंसर को कम करने के लिए रोज एक्सरसाइज करना जरुरी है ।

इनसे परहेज करें

तंबाकू तथा धूम्रपान के सेवन से बचें।

शराब का सेवन कम से कम करें।

धूप से सुरक्षा करें।

क्य न खाएं

पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स और पैकेज फूड खाने के सेवन से आपको कैंसर होने का ज्यादा खतरा होता है।

स्तन कैंसर की जांच कैसे होती है

1 स्वयं के द्वारा जांच _ अपने बाएं स्तन की जांच करने के लिए अपने दाएं हाथ का उपयोग करें, फिर इसके विपरीत। अपनी तीन मध्यम उंगलियों के पैड से, एक स्तन के हर हिस्से पर दबाव डालें। हल्का दबाव, फिर मध्यम, फिर दृढ़ दबाव का उपयोग करें। किसी भी गांठ, मोटे धब्बे या अन्य परिवर्तनों को महसूस करें।

2 सोनोग्राफी तथा मेमोग्राफी द्वारा।

3 एमआरआई तथा सीटी स्कैन द्वारा।

4 टिश्यू की बायोप्सी द्वारा।

स्तन कैंसर का इलाज

स्तन कैंसर के उपचार में सर्जरी, विकिरण चिकित्सा और कीमोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी सहित विभिन्न प्रकार की दवाएं शामिल हैं ।

डॉ नीरज कुमार छारी

कैंसर सर्जन एवं सीएमएचओ अशोकनगर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!