नपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों को बहनों ने बांधे रक्षासूत

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

लोकेशन बेगमगंज

नपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों को बहनों ने बांधे रक्षासूत

रायसेन जिले बेगमगंज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर आज रक्षाबंधन से पूर्व ही नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी की अध्यक्षता में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं द्वारा नपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे आशीर्वाद लिया ।

नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को माह अगस्त 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं रक्षाबन्धन पर्व के उपलक्ष्य में विशेष आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। भाजपा के संकल्प पत्र में जो कहा गया है, वह सब पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश की बहनों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए अनेक हितकारी योजनाएं लागू की है जो आगे भी जारी रहेगी ।

आज कार्यक्रम में आंगनबाड़ी की महिला बहनें कार्यकर्त्ताओं ने नपाध्यक्ष संदीप लोधी , सीएमओ कृष्णकांत शर्मा , महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी , नपाउपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह ठाकुर , पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों में अजय कुमार जैन ,अहमद अली , गुलाब रजक ,राजेश यादव , ब्रजेश लोधी ,लोकराज ठाकुर . प्रवीण पिंटू जैन , जफ़र शाह संदीप विशकर्मा रविराज इत्यादि को भी बहनों के द्वारा राखी बांधे जाने पर उन्होंने बहनों को उपहार स्वरूप नगद राशि देकर आशीर्वाद भी दिया ।

इस अवसर पर आगंनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने जनप्रतिनिधियों को राखी बाँधने के बाद उनका मुँह भी मीठा कराया ।

प्रांतीय कार्यक्रम का वेबकास्ट द्वारा किए गए सीधे प्रसारण को आज दोपहर में नगर पालिका के सभागार में सभी ने देखा ।

फोटो – नपाध्यक्ष संदीप लोधी को राखी बांधते हुए बहनें ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!