गैरतगंज:- शहर में सागर भोपाल रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में शुक्रवार को बैंक के संस्थापक सर सोराजी पोचखान वाला की 143वां जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में बैंक के प्रबंधक श्याम कुमार ने संस्थापक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। श्री श्याम कुमार ने बताया संस्थापक श्री पोचखानवाला ने 21 दिसंबर 1911 को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की स्थापना की थी।
शहर में सागर भोपाल रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में शुक्रवार को बैंक के संस्थापक सर सोराजी पोचखान वाला की 143वां जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में बैंक के प्रबंधक श्याम कुमार ने संस्थापक की तस्वीर पर माल्यार्णण कर दीप प्रज्जवलित किया। श्री श्याम कुमार ने बताया संस्थापक श्री पोचखानवाला ने 21 दिसंबर 1911 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की थी। यह देश की पहली पूर्णरूप से स्वदेशी बैंक थी। उन्होंने कहा कि बैंक के जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं के बेहतर सेवाएं देकर बैंक को और ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। कार्यक्रम में सहा. प्रबंधक आशीष त्रिपाठी , प्रशांत पाटिल, राधेश्याम यादव,कुलदीप साहू,प्रमोद,सुनील,रोहित पंथी,दीपक चढ़ार,सुभम राय,आनंद भार्गव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे
Leave a Reply