पशुधन विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ दुग्ध उत्पादन के लिए पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान मिल का पत्थर साबित होगा- जि.पं. सीईओ श्री आकाश सिंह

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

पशुधन विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ दुग्ध उत्पादन के लिए पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान मिल का पत्थर साबित होगा- जि.पं. सीईओ श्री आकाश सिंह

 बीएसएस माइक्रोफायनेंस के सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा पशुओं में नस्ल सुधार के लिए अपनी निःशुल्क घर पहुँच कृत्रिम गर्भाधान सेवाओं का विस्तार 31 जुलाई को जिले के भीकनगांव विकासखण्ड के ग्राम चौण्डी में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह, बीएसएस के उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा, बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्यप्रदेश के राज्य प्रमुख श्री पवन पाटीदार, बीएसएस के सीएसआर प्रमुख श्री पण्डित पाटील, नाबार्ड के डीडीएम श्री विजेन्द्र पाटील के कर कमलों से भव्य समारोह के माध्यम से किया गया।

 कार्यक्रम के तहत जिले में तीन कृत्रिम पशुधन विकास केन्द्र अन्दड, घट्टी तथा बाडी की परिधि में आने वाले 30 गांवों के पशुपालकों के पशुओं की नस्ल सुधार के लिए गुणवत्तायुक्त स्वदेशी एवं संकर नस्ल के पारम्परिक सीमेन एवं सेक्स सॉर्टेड सीमेन (90 प्रतिशत बछिया) से कृत्रिम गर्भाधान, चारा विकास, कौशल विकास, पशु बांझपन निवारण एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पशुधन विकास केन्द्र अन्दड के ग्राम चौण्डी का बोर्ड का अनावरण कर कार्यक्रम के शुभारम्भ उपरांत धर्मशाला परिसर में एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

   इस अवसर कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदशर्नी का आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालकों के लिए की जाने वाली सभी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान का समय, मर्ग पशु के लक्षण आदि से सम्बंधित जानकरियों के पम्पप्लेट वितरीत किये गये। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह द्वारा पशुपालकों को अधिक से अधिक संख्या में इस परियोजना से जुडकर लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मादा पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कराने से पशुओं की नस्ल में सुधार होगा और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके लिए शासन स्तर से भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पशुपालकों के इस लाभदायी कार्यक्रम का प्रत्येक स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने पशुधन विकास केन्द्र अन्दड (जामनिया) का फीता काटकर शुभारम्भ भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत भीकनगांव की मुख्य कार्यपाल अधिकारी सुश्री पूजा मालाकार, ग्राम सरपंच श्रीमती संतोषी बाई डावर, बाएफ लाइव्लीहुड्स के मालवा-निमाड रीजन के रीजनल इंचार्ज जे.एल. पाटीदार, पुणे के एपीएम चेतन दुबे, पशुधन के राज्य समन्वयक ए.के श्रीवास्तव, सुपरवाइजर डी.एन. बैरागी, व्ही.पी. दांगी, केन्द्र प्रभारी पशुधन विकास केन्द्र-अन्दड के पवन बर्वे, घट्टी के चेतन पटेल, बाडी के शौकत खान, धीनका (शाजापुर जिला) के महेश लववंशी, जरखडियाखेडी (राजगढ़ जिला) के लेखराम दांगी सहित 150 से अधिक महिला एवं पुरुष पशुपालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जे.एल.पाटीदार ने तथा आभार प्रदर्शन चेतन दुबे ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!