खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
पशुधन विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ दुग्ध उत्पादन के लिए पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान मिल का पत्थर साबित होगा- जि.पं. सीईओ श्री आकाश सिंह

बीएसएस माइक्रोफायनेंस के सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा पशुओं में नस्ल सुधार के लिए अपनी निःशुल्क घर पहुँच कृत्रिम गर्भाधान सेवाओं का विस्तार 31 जुलाई को जिले के भीकनगांव विकासखण्ड के ग्राम चौण्डी में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह, बीएसएस के उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा, बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्यप्रदेश के राज्य प्रमुख श्री पवन पाटीदार, बीएसएस के सीएसआर प्रमुख श्री पण्डित पाटील, नाबार्ड के डीडीएम श्री विजेन्द्र पाटील के कर कमलों से भव्य समारोह के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम के तहत जिले में तीन कृत्रिम पशुधन विकास केन्द्र अन्दड, घट्टी तथा बाडी की परिधि में आने वाले 30 गांवों के पशुपालकों के पशुओं की नस्ल सुधार के लिए गुणवत्तायुक्त स्वदेशी एवं संकर नस्ल के पारम्परिक सीमेन एवं सेक्स सॉर्टेड सीमेन (90 प्रतिशत बछिया) से कृत्रिम गर्भाधान, चारा विकास, कौशल विकास, पशु बांझपन निवारण एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पशुधन विकास केन्द्र अन्दड के ग्राम चौण्डी का बोर्ड का अनावरण कर कार्यक्रम के शुभारम्भ उपरांत धर्मशाला परिसर में एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।











Leave a Reply