ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन सिलवानी
बिजली करंट लगने से किसान की मौत, एक घायल लाइनमैन और उसके हेल्पर ने 25 हजार लेकर जोड़े थे बिजली के तार 3 माह के अस्थाई कनेक्शन की रसीद देने की कही थी बात,घटना के बाद राशि लौटाने की बात करने लगा लाइनमैन
रायसेन/सिलवानी । तहसील के ग्राम सिमरिया कला में लाइनमेन ने राशि लेकर अवैध रुप से बिजली कनेक्शन जोड़ा गया था। जो कि जमीन पर फैले तार से किसान को करंट लगने से एक किसान की मौके पर ही बिजली करंट लगने से मौत हो गई ।वहीं 1 घायल को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से बड़ी घटना सामने आई है।













Leave a Reply