बाकलपुर गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप से राहत बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन से गांव में कोई अप्रिय घटना नहीं
आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीरज छारी, डीआइओ डॉ सीपी यादव,एपिडेमियोलॉजिस्ट दीपक सिसोदिया, सीबीएमओ डॉ प्रशांत दुबे , बीपीएम विशाल यादव द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र वाकंलपुर मे हुए उल्टी दस्त के प्रकोप की जांच हेतु निरीक्षण किया गया जिसमें चार मरीज अपना स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचे। मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्व में ठीक हो चुके मरीजों का फॉलोअप लिया एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यकतानुसार सलाइन चढ़ाई।
बाकलपुर गांव में अभी तक करीब 150 लोग उल्टी दस्त से ग्रसित हुए सभी स्वस्थ होकर अपने घर आ चुके हैं। आज सिर्फ एक चार साल की बच्ची सिर्फ दस्त की कंप्लेंट लेकर आई उसका परीक्षण स्वयं सीएमएचओ ने किया वह गंभीर नहीं थी उसको ओपीडी स्तर पर दवा देकर छुट्टी करदी।
स्वच्छता के तरीके बताए गए एवं ओआरएस पैकेट वितरण किया गया। ग्रामीण जनों से संपर्क कर उल्टी दस्त बीमारी से बचने के उपाय बताए गए पानी उबालकर पीना, खाने से पहले हाथ धोना ,ताजा खाना खाना, ओ आर एस का सेवन करने एवं उल्टी दस्त संबंधी कोई भी परेशानी आने पर शीघ्र अति शीघ्र उप स्वास्थ्य केंद्र वाकंलपुर पर पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु निर्देशित किया ।आशा कार्यकर्ता को निरंतर रूप से गांव भ्रमण कर , यथा स्थिति से निरंतर अवगत कराने हेतु आदेशित किया ।
हालांकि एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 दिन तक
उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर, सी एच ओ, एवं एएनएम की 24 घंटे की ड्यूटी जारी रखने के लिए आदेशित किया।
Leave a Reply