इंसान के जीवन में किसी भी प्रकार की दिव्यांगता देश के माथे पर कलंक के समान है। भारत को सुखी और समृद्ध बनाना है तो आने वाली पीढ़ी में जो दिव्यांगता है उसे जड़ से मिटाना होगा। ये विचार डॉ. प्रमोद पी. नीमा अस्थि रोग व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ ने निमाड़ महासंघ विकास समिति द्वारा आयोजित अस्थिबाधित शिविर के शुभारम्भ अवसर पर कही। डॉ. नीमा ने कहा कि अगर किसी परिवार में एक भी बच्चा दिव्यांग होता है तो न केवल घर के लोग मानसिक रूप से परेशान होते है बल्कि उस परिवार की इनकम भी आधी हो जाती है।
शिविर में पेंशर एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी इंजि. राधेश्याम पाटीदार ने कहा कि निमाड़ महासंघ लम्बे समय से निमाड़ अंचल के लोगों में जन जागरूकता के काम करके उनमें अलख जगाने का प्रयास कर रहा है। निमाड़ महासंघ जिस तरह के धरातलीय काम कर रहा है उसके चलते लोगों में सजगता भी आ रही है। इस मौके पर निमाड़ महासंघ प्रमुख संजय रोकड़े ने कहा कि ज़ब तक हम माटी के लोग निष्पक्ष और निःस्वार्थ रूप से जाति, धर्म और राजनीतिक दलों की कुंठित और संकुचित मानसिकता से परे होकर निमाड़ अंचल की बेहतरी के लिए नहीं सोचेंगे तब तक निमाड़ की उपेक्षा होती रहेगी। अंचल में गरीबी और बदहाली बनी रहेगी। श्री रोकड़े ने कहा कि निमाड़ की तरक्की और खुशहाली के लिए माटी के लोगों का एक गैर राजनीतिक निष्पक्ष और सशक्त संगठन होना बहुत जरुरी है। इस मौके पर समाजसेवी परसराम चौहान, नवनीत भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूड़े ने भी विचार रखे।
निमाड़ महासंघ का परिचय संयोजक कृष्णकांत रोकड़े ने दिया और महासंघ की आगामी गतिविधियों से भी अवगत किया। शिविर में अनेक दिव्यांगजन की जांच की गयी। इनमें से करीब 35 को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। सभी चिन्हितों का ऑपरेशन यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर में निःशुल्क किया जायेगा। इस शिविर में दिव्यांगजन की जांच टीम में अनेक डॉक्टर्स ने सहभागिता निभाई।
शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा पंकज राठौर, सीएमएचओ डॉ. एसएस सिसोदिया, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के श्री वीरेंद्र पटेल व जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, प्रगतिशील विकलांग कल्याण समिति के श्री ललित चावला, श्री इक़बाल शेख व समाजसेवी श्री अमित भावसार, श्री अर्पित गुप्ता, श्री अतुल बांगले, श्री पियूष कुमावत का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में अतिथि स्वागत श्री एसजे पगारे ने एवं आभार श्री शैलेन्द्र जांगड़े ने माना। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजीवी, समाजसेवी व पत्रकार गण मौजूद थे।
Leave a Reply