21 जून को सब जेल महेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जेल में परिरूद्ध बंदियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए बंदियों के हितार्थ योग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बंदियों एवं समस्त जेल स्टाफ द्वारा योग किया गया। ब्रह्मकुमारी संस्थान की बी.के. अनिता द्वारा बंदियों को राजयोग एवं योग से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक परिवर्तन हेतु संदेश दिया।
ब्रह्मकुगारी संस्था के श्री केके पुरोहित द्वारा योग के लाभ बताए गए। इस अवसर पर अतिथियों एवं समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। अंत में श्री बुद्धि विलास आरख सहायक जेल अधीक्षक, सब जेल महेश्वर द्वारा समस्त जेल स्टाफ की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय सस्थां की बी.के. वैशाली बघेल एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
Leave a Reply