जल गंगा संवर्धन अभियान समारोह का समापन,गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर भजन संध्या एवं नृत्य की प्रस्तुति निरंतर जारी रहेगा अभियान

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ🖊️जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

जल गंगा संवर्धन अभियान समारोह का समापन,गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर भजन संध्या एवं नृत्य की प्रस्तुति निरंतर जारी रहेगा अभियान

16 जून गंगा दशहरा के अवसर पर शासन एवं जनभागीदारी से चलने वाले अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह का

आयोजन जीवनदायनी कुंदा नदी तट पर किया गया। सर्वप्रथम उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह का सीधा प्रसारण बताया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने बताया कि इस जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रारंभ किए गए कार्य लगातार चलते रहेंगे। हमने लगभग 15 लाख पौधों का लक्ष्य रखा है। जिले की कई जल संरचनाओं, नदी, बावड़ियों, कुओ, तालाब, स्टॉपडेम आदि की सफाई एवं शुद्धिकरण कर पुनर्जीवन किया गया है।

   विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने उपस्थित जनों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि जो आमजन के लिए, पर्यावरण के लिए, वन जल संरचनाओं का सभी मिलकर संरक्षण करेंगे।आज के कार्यक्रम में खाटू श्याम गायिका कृतिका राठौर इंदौर और संदेश राही खरगोन के भजन के साथ विश्व विख्यात कत्थक गुरु पंडित बिरजू महाराज की नातिन की शिष्या गौरी देशमुख और उनके कत्थक कला संस्थान के वैष्णवी खत्री भव्या हिरवे श्रुति पगडे ईशा भावसार अवनी गुप्ता आदि की नृत्य प्रस्तुति दी

 

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सत्येंद्र बैरवा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी सी एम ओ श्री निगवाल श्री उमेश जोशी आदि उपस्थित थे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!