केबिनेट मंत्री कैलाश जी विजवर्गीय व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी पहुँची आश्रम

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बडवाह

केबिनेट मंत्री कैलाश जी विजवर्गीय व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी पहुँची आश्रम

मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी आश्रम पहुँचे। उन्होंने श्री विष्णुमहायज्ञ के दर्शन कर यज्ञ नारायण भगवान के दर्शन कर परिक्रमा की। एवम राम कथा के मंच पर व्यास पीठ का पूजन किया। एवम श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बालकदास जी महाराज व श्री श्री 108 महंत श्री नारायण दास जी महाराज के साथ विराजित संतों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही श्री विजयवर्गीय मंच से मीठे रस से भरयोरी राधा-रानी लागे, मने कारो-कारो यमुना जी रो पानी लागे भजन सुनाते हुए भक्ति में लीन नज़र आए। उनका भजन सुनकर पंडाल में उपस्थित महिला पुरुष भक्त भी थिरकने लगे।इस अवसर पर सुन्दरदास आश्रम के गादीपति गुरुदेव बालकदास जी महाराज,संत नारायणदास जी महाराज,श्री राम कथावाचक व्यास श्याम मनावत,नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता,अनिल राय,भाजपा नेता डॉ. एन.एस.सोलंकी,बीआर साँवले,दिनेश कोठिया,विजय चौहान विजय वर्मा,सुधीर सोहनी,अमरसिंह चौहान,राजा सोलंकी,सहित हजारों भक्तगण उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!