आबकारी विभाग में 10 वाहनों के लिए 14 जून तक भर सकते हैं टेंडर
खरगोन जिले में आबकारी व्यवस्था के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु अवधि 16 जून 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए आबकारी विभाग ने अपराध पर बेहतर नियंत्रण, गश्त, दबिश, रोड चेकिंग, प्रवर्तन / उपलंभन आदि कार्यों के लिए 10 वाहनों के लिए टेंडर जारी किया गया है। वाहन जो कि फील्ड कार्य के लिए सक्षम हो अर्थात एम.यू.व्ही. या इससे उच्च क्षमता के हो उन्हें किराए पर लिया जाना है। वाहनो को किराये पर लिये जाने की स्वीकृति शर्तों के अनुसार ही की जायेगी।
जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि वाहन स्वामी, इच्छुक व्यक्ति, ट्रेवल एजेन्सी शर्तों एवं मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशों के पालन में वाहन किराये पर देने के लिए इच्छुक है तो टेण्डर 14 जून 2024 को दोपहर 02.00 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला खरगोन में प्रस्तुत करें। प्राप्त टेण्डर्स यथा संभव 14 जून 2024 को सांय 04.00 बजे समिति द्वारा खोले जाएंगे। वाहन विभाग द्वारा अनुबंध उपरांत किराये से लिया जावेगा।
Leave a Reply