सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपयत्री ने जमकर किया बंटाधार।
भले ही मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार रोकने के बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन कहीं ना कहीं सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपयत्री मिलकर पलीता लगाने में लगे हुए हैं दमोह जिले के तेंदुखेडा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माडनखेडा में ग्राम में स्थित तलैया के जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृत राशि लगभग दस लाख रुपये में से बिना कोई कार्य कराये ही एक लाख से ज्यादा राशि सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपयत्री की मिली भगत से निकाल कर बंदरबांट कर लिया गया।आश्चर्यजनक रूप से एक ही ग्राम पंचायत में कई परकोलेशन टैंक की स्वीकृति दी गई।लाखों रुपए के लागत वाले परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किए गए हैं, कुछ परकोलेशन टैंक तो अपनी लोकेशन पर स्वीकृति के 1 वर्ष पश्चात भी नदारत पाए गए। उपयंत्री भरत जैन की कार्यप्रणाली पहले भी विवादास्पद रही है अब तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत में भी अपना हुनर दिखा रहे हैं। अब देखना होगा की खबर दिखाने के बाद प्रशासन कार्रवाई करता है या फिर कुंभकरण की सोया हुआ रहता है
Leave a Reply