आसमान में उडऩे वाले आ..आ..आ..प्यासे पक्षियों की प्यास बुझाने निकली अग्रवाल महिला मंडल की सदस्य
टीकमगढ़। इन दिनों जहां समाजसेवी संगठन सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ खोलकर लोगों की प्यास बुझाने में लगे हैं, वहीं समाजसेवी महिलाओं ने भी पक्षियों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है। गर्मी का मौसम आते ही महिलाएं पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने में जुट गई हैं। बताया गया है कि अग्रवाल महिला मंडल की सदस्यों ने सोमवार से पक्षियों के हितार्थ यह अभियान शुरू किया है। सोमवार को अग्रवाल महिला मंडल की दो दर्जन से ज्यादा सदस्यों ने अपने-अपने घर की छतों पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखे। उन्होंने समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया है। अग्रवाल महिला मंडल की सदस्य पूनम अग्रवाल ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पक्षियों के सामने जल संकट पैदा हो जाता है। भीषण गर्मी और धूप में पानी नहीं मिलने के कारण कई पक्षियों की मौत हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखकर सोमवार को महिला सदस्यों को सकोरे बांटे गए। समाज की दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने अपने-अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी भर कर रखा। साथ ही पक्षियों के भोजन के लिए दाने का प्रबंध किया। सीमा अग्रवाल ने बताया कि समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में जागरूक किया जा रहा है। ताकि गर्मियों के मौसम में किसी भी पशु-पक्षियों की भूख और प्यास से मौत न हो। इस मौके पर सीमा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, ममता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, नीता अग्रवाल, सुधा लोहिया, सुमन लोहिया, माला लोहिया, अंजलि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सोना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, स्मृति अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
Leave a Reply