टीकमगढ़। जल ही जीवन है, जल से ही हमारे प्राण हैं। जल नहीं तो जीवन नहीं। हम अपने जीवन मे जो बुरे कर्म करते हैं जलदान करने से हम पाप मुक्त हो जाते है। जन सेवा के द्वारा की भी ईश्वर को प्रसन्न किया जा सकता है। मानवीय संवेदना समिति पिछले कई सालों से प्यासों की प्यास बुझाने का सराहनीय कार्य कर रही है। लोगों को चाहिये कि वह गर्मी के मौसम में प्याऊ के माध्यम से जनसेवा करें। यह उद्गार मुख्य अतिथि साध्वी बाई जी आनंदपुर आश्रम ने व्यक्त किये। समिति के प्रवक्ता विनोद राय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मानवीय संवेदना समिति गर्मी के मौसम में नि:शुल्क प्याऊ का संचालन कर रही है जो आगे भी जारी रहेगा। समिति सचिव मनीराम कठैल ने बताया कि प्याऊ पर पानी शुद्धता और शीतलता का पूरा ध्यान रखा जाताए समिति के सदस्य प्याऊ पर उपस्थित रहकर लोगों को पानी पिलाते है जहां हजारों लोग आकर अपने सूखे कंठ तर करते हैं। इस अवसर पर बाई जी अनंतपुर, उषा मीरचंदानी, हेमा भागवानी, कीर्ति खत्री, राधिका खत्री, सुनीता लधानी, पूजा सिंधी, कविता लधानी, वर्षा कानानी, मीना नावनी, देवेंद्र योगी, मनीराम कठैल, विनोद राय, प्रदीप खरे, रमेश खरे, इरफ ान अहमद, सतीश सूत्रकार आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply