जिले मे थाना मोघाट पुलिस ने आरोपी से एक अवैध पिस्टल की जप्त ,तथा 227 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

जिले मे थाना मोघाट पुलिस ने आरोपी से एक अवैध पिस्टल की जप्त ,तथा 227 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्ग दर्शन मे आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला खंडवा मे प्रतिदिन वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है जिसके तहत दिनांक 06.04.24 को कुल 15 गिरफ्तारी वारंट, 19 जमानती वारंट, 40 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किये गए।

                    जिले मे कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध 13 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है एवं कुल 165 लीटर अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब कुल कीमती 26595 रूपये जप्त की गई है।

                     थाना मोघटरोड मे आरोपी शेख सादाब पिता शेख सेहजाद उम्र 22 साल निवासी गुलशन नगर खानशावली खंडवा के कब्जे से दिनांक 06.04.24 को रात के 10.30 बजे एक नग अवैध देसी पिस्टल मेगज़ीन सहित कीमती 12000रू. जप्त की गई है जिस पर से थाना मोघट रोड अपराध क्र. 200/24 धारा 25 (1-बी) (ए) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 07.04.24 को न्यायालय मे पेश किया गया है। थाना छैगांवमाखन में आरोपी हरकचंद पिता भगवान जाति निहाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम हरसवाडा के कब्जे से छैगांवमाखन तिराहा सिरसोद रोड सार्वजनिक स्थान में कब्जे से एक लोहे का छुरा विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त किया गया । उक्त आरोपी के विरूद्ध अवैध रूप से लोहे का छुरा लेकर सार्वजनिक स्थान पर घूमते पाये जाने से 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

                      जिले मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 81वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 41300 रुपये वसूल किए गए है।

                      जिले के विभिन्न थानो मे कुल 227 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 204 प्रकरण 212 अनावेदकों के विरुद्ध, 110 जा. फौ. के तहत 08 प्रकरण 08 अनावेदकों के विरुद्ध, 151 जा. फौ. के तहत 07 प्रकरण 07 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। कुल 138 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!