महेन्द्र सागर तालाब पर संदिग्ध अवस्था में मिला अधेड़ का शव, पुलिस ने किया शव बरामद
तालदरवाजा मुहल्ला निवासी करूणेन्द्र सिंह का निकला शव, फैली सनसनी
टीकमगढ़। नगर का महेन्द्र सागर तालाब इन दिनों अनहोनी को लगातार अंजाम दे रहा है। इन तीन महिनों में हुई चार मौतों के बाद से लोगों की चिंता बढऩे लगी है। अचानक तालाब में डूबने से हुई मौतों का ग्राफ बढऩे से लोगों में सनसनी फैली हुई है। मंगलवार को अमंगलकारी घटना के बाद से तालाब पर तमाशबीनों का मजमा जुड़ा रहा। यहां तालाब में शव पढ़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके से शव बरामद कर पोस्ट मार्डम के लिए भिजवाया। इस घटना के बाद से लोगों में अटकलों का दौर जारी बना हुआ है। बताया गया है कि शहर ललितपुर मार्ग पर स्थित महेंद्र सागर तालाब पर मंगलवार सुबह 11 बजे के लगभग एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। शव की खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फैली और आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक की पहचान ताल दरवाजा निवासी 45 वर्षीय करुणेंद्र सिंह के तौर पर की है। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि मंगलवार को महेंद्र सागर तालाब में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराई गई। इस दौरान शव की पहचान ताल दरवाजा निवासी करुणेंद्र सिंह के तौर पर की गई है। पुलिस को पूंछतांछ में पता चला है कि करुणेंद्र निजी कोरियर कंपनी में डाक वितरण का काम करता था। जांच के दौरान करुणेंद्र के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम से वह लापता थे। देर रात तक परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे परिजनों को करुणेंद्र का शव तालाब में पड़े होने की सूचना मिली। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने करुणेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फि लहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। यहां बता दें कि महेन्द्र सागर तालाब में इन तीन महिनों में ही तीन-चार शव बरामद किए जा चुके हैं। अचानक इस तरह की घटनाओं के होने से लोगों में चिंता होना लाजमी है।
Leave a Reply