लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
लोकसभा चुनाव और त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखते पुलिस ने कसी कमर,शहर के गलियारों पर निकलकर निकाला पुलिस ने फ्लैग मार्च

टीकमगढ़। आचार संहिता लागू होते ही पुलिस अपने रंग में नजर आने लगी है। नगर के गली और चौराहों पर नजर रखी जाने लगी है। असमाजिक तत्वों की धरपकड़ और शांति व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शनिवार को पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से भीड़ न लगाने और अनावश्यक बाजारों एवं गलियारों में झुंड में खड़े न होने की अपील की है। यहां पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली से शुरू होकर गांधी चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, जेठा चौराहा, कटरा बाजार, नजाई मंडी, सिंधी धर्मशाला सहित चकरा तिगैला आदि इलाकों से निकलकर लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की और सडक़ों पर अनावश्यक भीड़ ने लगाने व वाहन आदि खड़े न करने की समझाईश दी। बताया गया है कि लोकसभा चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता आज दिनांक से लागू होने एवं आगामी लोकसभा चुनाव-2024 एवं आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए टीकमगढ़ जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शनिवार को 16 मार्च 24 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के मार्गदर्शन में एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा टीकमगढ़ नगर के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, थाना कोतवाली प्रभारी आनंद राज, थाना यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल एवं जिले के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।










Leave a Reply