ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक सागर मध्यप्रदेश
थाना आगासौद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों को 55 लीटर शराब एवं मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्री अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समाज में नशे के विरूद्ध जागरुकता लाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान 02 व्यक्तियों के द्वारा मोटर साइकिल पर भारी तादात में अवैध शराब विक्रय हेतु परिवहन करते हुए ग्राम देहरी तरफ रोड पर लायी जा रही शराब की सूचना मिलने पर श्रीमान डा. संजीव उईके अति.पुलिस अधीक्षक बीना जिला सागर, श्री प्रशांत सिंह सुमन एसडीओपी बीना के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती मैना पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर तथा 02 रहागीर गवाहन को साथ लेकर मुखविर के बताये स्थान ग्राम देहरी रोड के पास रात्रि करीब 08.30 बजे एक मोटरसाइकिल की रोशनी दिखाई दी जिसे रोककर देखा गया तो उस पर दो व्यक्ति बैठ थे । मोटर साइकिल पर बीच एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 06 खाकी रंग के कार्टून रखे थे एवं बोरी में 10 पाव अलग से रखे थे जिन्हे पूछताछ के दौरान मोटर साइकिल छोडकर गिरते पडते भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा उनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1. रामवकील पिता गनेशराम दांगी उम्र 41 साल निवासी ग्राम मुरयाना थाना भानगढ 2. खिलान पिता श्यामलाल आदिवासी उम्र 47 साल निवासी ग्राम मुरयाना थाना भानगढ का होना बताया जिनसे शराब रखने व परिवहन के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया जिन्होने कोई वैध लायसेंस न होना बताया । उक्त आरोपियों से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 06 कार्टून जिसमें प्रत्येक कार्टून में 50 – 50 पाव देशी लाल मसाला शराब तथा बोरी में 10 पाव देशी लाल मसाला शराब कुल 310 पाव देशी लाल मसाला शराब कुल मात्रा – 55 लीटर कीमती करीब 28000 रू एवं अवैध शराब परिवहन में उपयोग की गई एक बिना नंबर की मोटर साइकिल टीवीएस कंपनी की कीमती करीबन 80000 रू तथा कुल मशरूका – 108000 रूपये (एक लाख आठ हजार रूपये) मिलने पर आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से समक्ष गवाहन विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया ।
आरोपियों की गिरफ्तारी मे एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक श्रीमती मैना पटेल थाना प्रभारी आगासौद, सउनि चंदेश्वर यादव, प्रआर. संजय सिंह राजपूत आर. राहुल सिकरवार, आर. रणवीर गुर्जर, आर.युधिष्ठिर रजक, आर. संदीप सिंह, आर. धर्मेन्द्र दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Leave a Reply