Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
*एनीमिया मुक्त भारत अभियान ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन हुआ*

अलीराजपुर । एनीमिया मुक्त भारत अभियातन ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन कलेक्टर ऑडिटोरियम हॉल में अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर राजस्व तपीस पाण्डे की अध्यक्षता में किया गया। क्षेत्रिय समन्वयक श्री कपिल मौर्य ने इस बैठक में उन्होने बताया कि एनीमिया एक शारीरिक एवं मानसिक विकास कार्यक्षमता तथा आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करने वाले स्वास्थ्य समस्या है। अलीराजपुर जिले में अनिमिया ग्रसित बच्चें एवं महिलाओं की स्थिति के बारे मे जानकारी दी साथ ही उन्होने एनीमिया के लक्षण एवं संकेतों के बारे में बताया । उन्होने एनीमिया के जीवन चक्र के प्रभाव की भी जानकारी दी ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भारत एवं राज्य सरकार एनीमिया मुक्त भारत अभियान चला रही है। जिसके अंतर्गत नवजात से लेकर 19 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन सिरप , आयरन की गुलाबी ,नीली एवं लाल रंग की गोलियां ,कृमिनाशक गोली , आयरन फोलिक एसिड विटामिन बी 12 से फोर्टीफाइड गोली से आहार तथा आयरन युक्त खाद्य पदार्थो के सेवन एवं अनिर्वाय रूप से वितरण किया जा रहा है।
श्री तपीस पाण्डे ने इस कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग , शिक्षा विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अलीराजपुर विकासखण्ड में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास किए जाए एवं उनकी रिपोर्टिंग एवं मॉनिटरिंग भी तय समय सीमा में पूर्ण करें । इस कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश समेत शिक्षा विभाग , महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थें। उन्होने समस्त अधिकारियों को बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में प्राइवेट स्कूलों मे भी एनीमिया स्क्रीनिंग एवं आईएफए अनुपूरण की गतिविधियों का संचालन भी किया जाएगा।










Leave a Reply