रेड क्रॉस की सहायता से 250 महिलाओं को किचन सेट भेट किए गए

Sj न्यूज जिला ब्यूरो अलीराजपुर चीफ मुस्तकीम मुगल के साथ सोण्डवा तहसील से मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

 

रेड क्रॉस की सहायता से 250 महिलाओं को किचन सेट भेट किए गए

 

अलीराजपुर । नर्मदा समग्र न्यास द्वारा रेड क्रॉस की सहायता से ककराना में आयोजित कार्यक्रम में 250 महिलाओं को किचन सेट भेट किए गए एवं नदी एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग राज्य मंत्री माननीय नरेंद्र शिवाजी पटेल , अध्यक्ष श्री प्रदीप त्रिपाठी महासचिव रेडक्रॉस म.प्र एवं विशेष अतिथि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण नदी के घर एवं नर्मदा समग्र न्यास के सीईओ श्री कार्तिक सप्रे द्वारा दिया गया।

उन्होंने बताया की नदी एम्बुलेंस का कार्य स्व. अनिल माधव दवे की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ जो पिछले 10 सालो से चल रहा है। न्यास के द्वारा 1000 हाइजीन किट पिछले 1 वर्ष में दी गई है। उन्होंने बताया कि अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के विशेष प्रयासों के कारण प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर का निर्माण नर्मदा समग्र एवं रेडक्रास के सहयोग से ककराना में किया जाएगा।

कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया की वे नर्मदा समग्र के प्रकल्पो से कई वर्षो से जुड़े हुए है। जिले में इसको आगे बढ़ाने के कार्य किए जा रहे है। उन्होंने उपस्थित जन समूह से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की स्वच्छता से कई बीमारियो से बचा जा सकता है।

माननीय नरेन्द्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया की नर्मदा मां से उनका एक भावनात्मक लगाव रहा है। उन्होंने कहा की राज्य के आखरी छोर पर स्थित अलीराजपुर जिला, हो सकता है आर्थिक रूप से पीछे हो परंतु यह संस्कृतिक और पारंपरिक क्षेत्र में काफी आगे है। उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों से बेहतर रूप से प्रकृति से जुड़ा हुआ है जिसके कारण बिमारीयो का प्रकोप भी यहा कम है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा हाइजीन और साफ सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है और इसलिए 10 करोड़ शौचालय का निर्माण करवाया गया है । उन्होंने बताया की पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घरों का निर्माण किया गया है साथ ही 10 करोड़ गैस कनेक्शन भी उज्जवला के अन्तर्गत दिए गए है। इस दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल एवं कलेक्टर डा बेडेकर द्वारा चलित नदी एम्बुलेंस का अवलोकन भी किया एवं ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी एकत्रित की गई ।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री संतोष (मकु)पोरवाल , श्री जयदीप पटेल ,श्री जयपाल खरत , श्री बिहारी लाल डावर , स्वास्थ्य विभाग के श्री प्रकाश धोके , श्री विजय बघेल समेत संबधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!