बेगमगंज से मुकेश पाटकर की रिपोर्ट
यह चुनाव राष्ट्र निर्माण का चुनाव है हमारे यहां से पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रत्याशी हैं: रामपाल सिंह

रायसेन जिले के बेगमगंज में आगामी होने वाला लोकसभा चुनाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चुनाव राष्ट्र निर्माण का चुनाव है हमारे यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्याशी हैं आगे चलकर वह केंद्र सरकार में बहुत बड़े मंत्री बनेंगे और वह देश के साथ प्रदेश और हमारे क्षेत्र का ज्यादा विकास करेंगे।
यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विदिशा लोकसभा के संयोजक रामपाल सिंह ने दशहरा मैदान स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि श्री चौहान पांच बार सांसद रहे हैं इसके बाद यशस्वी मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने करोड़ो अरवो के विकास कार्य कराकर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से ऊपर उठाते हुए अग्रणी पंक्ति में ला खड़ा किया है। उन्होंने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चुनाव के कार्य में जुट जाने की अपील करते हुए श्री चौहान को ऐतिहासिक विजय दिलाने आह्वान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं के पूरी मेहनत के साथ काम करना है और भारी बहुमत से जीत का लक्ष्य लेकर चलना है ताकि हमारे क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान ऐतिहासिक जीत हो सके। मुख्यमंत्री के रूप में श्री चौहान ने सांची विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में सर्वांगीण विकास किया है ऐसे जन-जन के नेता को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाकर लोकसभा में भेजना है।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सिलवानी विधानसभा के बेगमगंज चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी समेत जनप्रतिनिधि गण एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।










Leave a Reply