शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में चल रहा विज्ञान पर्व

गैरतगंज से रोहित पंथी की रिपोर्ट

शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में चल रहा विज्ञान पर्व

गैरतगंज – शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में विज्ञान पर्व का शुभारंभ दिनांक 27 फरवरी से 04 मार्च 2024 तक आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीता सोनी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ ए.के.सोनी, मुख्य वक्ता डॉ टी.आर.ठाकुर तथा श्री अंकित गायनार द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ ए.के.सोनी ने विज्ञान पर्व पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विभिन्न गतिविधियां – ”विकसित भारत के लिये स्वदेशी तकनीक“ पर आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम के कन्वेनर डॉ विपिन सोनी, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ पुष्पलता ठाकुर तथा श्रीमती प्रभाति दुबे द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2024 को पोस्टर निर्माण तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 28 फरवरी 2024 को रंगोली प्रतियोगिता तथा सर सी.वी.रमन की जीवनी पर शॉर्ट फिल्म शो का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को उनके द्वारा रमन प्रभाव की खोज के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा रिबिन काटकर किया गया। मेले में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान विषय से संबधित विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथियों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा मॉडलों का सूक्ष्म अवलोकन कर विद्यार्थियों से इनके बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा विद्यार्थियों द्वारा किये गये प्रदर्शन की सराहना की गई। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ टी.आर ठाकुर, के द्वारा अपने उद्बोधन में सर सी.वी रमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुये वैज्ञानिक दृष्टिकोण द्वारा समाज की विभिन्न कुरीतियों का दूर करते हुये अच्छे समाज के बारे में विद्यार्थियों को प्रेरित किया। दूसरे वक्ता श्री अंकित गायनार द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के विभिन्न सरल एवं कठिन आयामों के बारे में विस्तार से बताया एवं मानव जीवन में विज्ञान विषय की महत्ता को सूक्ष्म रूप से अवगत कराया।

महाविद्यालय में आयोजित विज्ञान पर्व के समापन दिवस दिनांक 04 मार्च 2024 को महाविद्यालय में मुख्य वक्ता के रूप में श्री नीरज रघुवंशी द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खेती के महत्व के बारे में अवगत कराया जायेगा। साथ श्री रघुवंशी जी द्वारा विद्यार्थियों को फील्ड में ले जाकर नाडेप कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट तथा तीन स्तरीय खेती के बारे में प्रायोगिक रूप से अवगत कराया जावेगा। कार्यक्रम के समापन पर विज्ञान पर्व में आयोजित हुई पोस्टर, रंगोली तथा विज्ञान प्रर्दशनी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरूस्कार तथा प्रमाण-पत्र प्रदाय किये जावेगे। विज्ञान पर्व का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीता सोनी तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ ए.के.सोनी के मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय परिवार के विशेष सहयोग से किया जा रहा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!