संभागीय ब्यूरो नंदन शर्मा
एकता विद्या विहार पिपली में बसंत पंचमी के महापर्व पर विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया गया

।कार्यक्रम का शुभारंभ इंदौर ब्यूरो चीफ पंडित नंदन जी शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ समस्त स्टाफ व बच्चों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पितकिए गए । इसके पश्चात बच्चों द्वारा मां सरस्वती के भजनों व कविता कहानी आदि प्रस्तुति दी गई ।

विद्यालय के शिक्षक रमेशजी अलावा सर द्वारा बसंत ऋतु एवं मां सरस्वती के जन्म व उनकी महिमा के बारे में विस्तृत वृतांत बच्चों को बताया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनू भूरिया और सीमा परमार द्वारा किया गया ।अंत में आभार विद्यालय के प्रधान पाठक श्री संतोष काग द्वारा किया गया । पिपली से ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर










Leave a Reply