मनावर नगर के धार रोड़ मार्ग स्थित राजेन्द्रसूरी जैन दादावाडी पर सोलहवे तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महा महोत्सव को लेकर तैयारीया जोरो से जारी है।आज श्वेतांबर जैन समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।17 जनवरी को गुरुपद महापूजन ओर नगर भोज के लाभार्थी सचिन,अभिषेक

मनावर से शकील खान की रिपोर्ट

मनावर नगर के धार रोड़ मार्ग स्थित राजेन्द्रसूरी जैन दादावाडी पर सोलहवे तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महा महोत्सव को लेकर तैयारीया जोरो से जारी है।आज श्वेतांबर जैन समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।17 जनवरी को गुरुपद महापूजन ओर नगर भोज के लाभार्थी सचिन,अभिषेक

भंडारी परिवार द्वारा शुभ मुहूर्त में दादावाड़ी पर जाजम ओर गादी बिछाई गई। ज्योतिषाचार्य जय प्रभविजय महाराज के शिष्य मनोनित आचार्य हितेशचन्द्रविजय महाराज,ज्योतिषरत्न मुनि द्विव्यचंद्रविजय महाराज के आशीर्वाद से 15 से 17 जनवरी तक गुरू सप्तमी महात्सेव बडे ही उत्साह के साथ मनाया जायेगा।साथ ही प्रतिदीन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।दादावाड़ी पर बड़ी संख्या में मोजूत समाजजनों को

भीनमाल राजस्थान में विराजीत

मनोनित आचार्य हितेशचंद विजय महाराज ने संबोधित करते हुऐ कहा हम मन से आपके साथ रहेगा। मेरा आशीर्वाद मनावर श्रीसंघ पर सदा रहेगा। मार्च में मालवा निमाड़ ओर मनावर में आगमन होगा।कहा कि हमारे गुरु के सपने को साकार कर

मनावर राजेन्द्रसुरी जैन दादावाड़ी ओर

लोहर पट्टी स्थित पार्श्वनाथ मंदिर के विकास कार्यो को आगे ले जाना है।हम सब मिल गुरुदेव के सपने को साकार करेगे।मुनि ने गुरु सप्तमी महात्सेव पर धार्मिक कार्यक्रमो का लाभ लेने वाले सभी परिवारों को बहुत साधुवाद दिया। ज्योतिषरत्न मुनि द्विव्यचंद्रविजय महाराज ने जाजम बिछाने की धार्मिक विधी करवाई गई।

साथ ही मोजूद समाजजनों को

मनोनित आचार्य हितेशचंद विजय महाराज ने मोबाईल पर सभी को महा मांगलिक श्रवण करवाया गई। श्वेतांबर श्रीसंघ के सदस्यों द्वारा आज गुरूवार को आगामी 17 दिसंबर को नगर भोज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सर्वधर्म समाज के 20 मुखियाओं को आमंत्रण पत्रिका देकर पूरे समाज को आने का न्यौता भी दिया गया है।यहां नगर के सबसे बडे आयोजन को सफल बनाने के लिये युवाओ ओर समाजजनों की महत्वपूर्ण बैठक भी रखी गई। कार्यक्रम में 15 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम के लाभार्थी अश्विन खटोड़,16 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम के लाभार्थी राकेश खटोड़,जाजम का चढ़ावा के लाभार्थी राहुल खटोड़,मुनीम बनाने का लाभ रुपेन्द्र,धर्मेन्द सालेचा,गुरुदेव के मंदिर सजाने का लाभ संतोषकुमार डुंगरवाल ने लिया है।इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रमेशचंद्र खटोड़,पारसमल नवलखा, सुदर्शन फूलेरा, संतोष काकरेचा, सुमित खटोड़ मोजूद थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!