शेख़ आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
विधायक बनने के प्रथम दिन कंचन तंवे दुख सुख के कार्यक्रम में परिवारो के बीच पहुंची,दिन भर निवास पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता।

खंडवा।। विधानसभा क्षेत्र में जीत का इतिहास रचने के पश्चात खंडवा की नवनिर्वाचित विधायक कंचन मुकेश तनवे सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुख-दुख मे शामिल हुई, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को हुई मतगणना में खंडवा विधानसभा क्षेत्र से कंचन मुकेश तनवेना 38000 मतों से भी अधिक मतों से विजय श्री प्राप्त की, सोमवार को दिनभर विधायक कंचन तनवे के यहां शुभचिंतकों ने घर पहुंच कर उनका स्वागत व सम्मान किया, इस अवसर पर कंचन तंनवे ने सभी का आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया, और कहां की आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग से ही मुझे विजय श्री प्राप्त हुई है ऐसा ही आशीर्वाद सदैव बना रहे, कंचन तनवे यादव परिवार एवं अटूट परिवार मैं हुई गमी को लेकर उनके निवास पहुंची और शोक संवेदना व्यक्त की, आनंद आनंद नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकुमार अग्रवाल के बुलावे पर विधायक कंचन तनवे उनके निवास पहुंची जहां परिजनों के साथ ही क्षेत्र के सभी वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक कंचन तनवे, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, मुकेश तनवे का मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया, विधायक कंचन मुकेश तनवे के साथ जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल जयदीप चौरे, सुनील जैन ,अशोक पटेल, रामकुमार अग्रवाल, मुकेश तनवे, पीयूष शर्मा, राजपाल राठौर, संदेश गुप्ता, मंगलेश तोमर ,ऋरंगी उपाध्याय, दिनकर देशमुख मंडल अध्यक्ष अंजलि चौहान पार्षद रचना राठौर, अग्रवालभाभी, पार्षद अनीता आशीष शर्मा, स्वाति साकल्ले सहित पार्टी के कार्यकर्ता साथ थे।










Leave a Reply