विधानसभा हरसूद में 74.17 प्रतिशत, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 66.20 प्रतिशत, मांधाता विधानसभा क्षेत्र का 76.89 प्रतिशत और पंधाना में 78.33 प्रतिशत हुआ मतदान।

विधानसभा निर्वाचन के लिये जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ, जिले के 1062 केंद्रों पर मतदान।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
विधानसभा निर्वाचन के लिये शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से जिले के 1062 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। निर्वाचन कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से सायं 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 73.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें विधानसभा हरसूद में 74.17 प्रतिशत, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 66.20 प्रतिशत, मांधाता विधानसभा क्षेत्र का 76.89 प्रतिशत और पंधाना में 78.33 प्रतिशत मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, अभ्यार्थियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है तथा इसके लिए सभी का आभार प्रकट किया।










Leave a Reply