महापर्व छठ पूजा का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ गणगौर घाट पर मनाया जाएगा,महापौर ने किया गणगौर घाट का अवलोकन, छठ पूजा में लगने वाली विशेष सामग्री बिहार के मुजफ्फरपुर सोनपुर से मंगाई जा रही है।

महापर्व छठ पूजा का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ गणगौर घाट पर मनाया जाएगा,महापौर ने किया गणगौर घाट का अवलोकन,
छठ पूजा में लगने वाली विशेष सामग्री बिहार के मुजफ्फरपुर सोनपुर से मंगाई जा रही है।


शेख़ आसिफ़ खंडवा
खंडवा।। दीपावली महोत्सव के पश्चात महापर्व छठ पूजा का त्योहार काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है, यूपी और बिहार में बड़े उत्साह के साथ यह पर्व बनाने की प्राचीन परंपरा है, पूरे जिले के साथ ही खंडवा में भी बड़ी संख्या में बिहार यूपी के व्रती परिवार निवास करते हैं, कुछ वर्षों से निगम प्रशासन द्वारा गणगौर घाट पर अच्छी व्यवस्था हो जाने के कारण छठ पूजा का यह कार्यक्रम उत्साह के साथ गणगौर घाट पर आयोजित हो रहा है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आबना नदी के गणगौर घाट पर सूर्य उपासना के महापर्व छठ का पूजन 19 एवं 20 नवंबर को किया जाएगा। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में निवास करने वाले यूपी-बिहार के व्रती परिवार एक साथ गणगौर घाट पर भगवान सूर्य की पूजा कर सुख-समृद्धि के साथ निरोगी काया की कामना करेंगे।
आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। गुरुवार को नगर निगम की महापौर अमृता यादव ने गणगौर घाट पर तैयारियों का जायजा लिया। महापौर श्रीमती यादव ने निगम अमले को घाट पर सफाई के साथ सीढ़ियों पर जमी काई को साफ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने घाट की सीढ़ियों के रंगरोगन कराने के निर्देश निगम अमले को दिया। वहीं निगम की टीम सियाराम चौक घासपुरा से लेकर गणगौर घाट तक सफाई में जुटी हुई है। महापौर के साथ महापौर के साथ गणगौर घाट पर परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, समाजसेवी सुनील जैन, एमआईसी सदस्य राजेश यादव, सोमनाथ काले, विक्की बावरे, संदेश गुप्ता भी साथ थे, छठ पूजन समिति के अध्यक्ष एसजे श्रीवास्तव ने बताया 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ का उपवास शुरू होगा। शनिवार को खरना और रविवार शाम को अस्ताचल एवं सोमवार की सुबह उदयीगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व छठ का पारण होगा। उन्होंने बताया पूजन के लिए सामग्री बिहार के मुजफ्फरपुर-सोनपुर से मंगाई जा रही है। गंगा जल से भगवान आदिदेव का 19 की शाम को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं 20 नवंबर की सुबह गाय के दूध से भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर दिया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!