*सफल हार्ट सर्जरी – क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ अमलतास कार्डियक सेंटर

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

सफल हार्ट सर्जरी – क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ अमलतास कार्डियक सेंटर |*

देवास – क्षेत्र के सब

से तेजी से उभरते हुए अमलतास कार्डियक सेंटर के चिकित्सको ने दी मरीज को नयी जिंदगी | श्रीमति मंजूबाई मौर्य उम्र 26 वर्ष निवासी सुंद्रेल धार जिन्हें विगत 5 वर्षों से सीने में दर्द, अचानक धड़कन का बढ़ जाना, सांस फूलना, चेहरे पर पैरों पर सूजन का आना आदि समस्या से जूझ रही थी। कम उम्र में मरीज इन बीमारियों सामना कर मरीज दर्जनों अस्पताल में भटकने के बाद भी उसे निराशा हाथ लगी एवं कही भी उन्हें उचित लाभ नहीं मिला कई अस्पताल में उन्हें महानगरों में स्थित बड़े अस्पतालों में भेजने का सुझाव दिया आज के समय हृदय रोग सम्बन्धी बिमारी शारीरिक एवं आर्थिक तोर पर बहुत ही घातक एवं खर्चीली है इसी के चलते मरीज की स्थिति दोनों रूप से कमजोर थी फिर उन्हें अमलतास हृदय रोग संस्थान का सुझाव दिया गया यंहा दिल्ली के प्रसिद्ध कार्डियक चिकित्सक टीम द्वारा परामर्श कर उचित परिक्षण किया गया अमलतास अस्पताल में भर्ती होने के बाद जांच द्वारा पता लगाया गया कि मरीज के हृदय के दो वाल्व लगभग खराब थे। मरीज का वजन कम था और स्थिति गंभीर एवं ओपरेशन के लिये चुनोती पूर्ण थी फिर हमारे अमलतास के दिल्ली के सुप्रसिद्ध कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक सर्जन डॉ. प्रीतम सांगवान एवं टीम द्वारा मरीज की हार्ट की विशिष्ट सर्जरी MVR+TV Repair सफलतापूर्वक किया गया अब मरीज की अस्पताल से छुट्टी की गई। मरीज अपने घर पर स्वास्थ लाभ ले रही है । इस सफल सर्जरी का पूरा श्रेय डॉ. प्रीतम सांगवान एवं उनकी टीम डॉ. रोहित उइके, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ. स्वाति, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. शबाहत अली सिद्दीकी, डॉ. ज्योति यादव, मेघा सोनी को समर्पित है इनके बेहतर प्रदर्शन से यह चुनोतिपूर्ण सर्जरी को सफल अंजाम दिया जिसके लिए अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदोरिया ने कार्डियक केयर में समर्पित पूरी टीम को धन्यवाद दिया और मरीज को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी परिजन और मरीज द्वारा इस जटिल ऑपरेशन आयुष्मान योजनान्तर्गत निशुल्क ईलाज के लिए शासन का आभार व्यक्त किया |

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!