शराब के ठेकाें पर सेल्समैन प्रिंटएमआरपी रेट से अधिक रुपए कर रहे हैं वसूल,सुरप्रेमियों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करते आबकारी महकमे के जिम्मेदार अधिकारी

शराब के ठेकाें पर सेल्समैन प्रिंटएमआरपी रेट से अधिक रुपए कर रहे हैं वसूल,सुरप्रेमियों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करते आबकारी महकमे के जिम्मेदार अधिकारी

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

अप

 

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन।रायसेन शहर में आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत वसूली जा रही है। शराब की दुकानों पर रात आठ बजे बाद अवैध रूप से शराब बेच कर तय कीमत से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायते तो होती रही ।लेकिन दिन में भी शराब की तय कीमतों से ज्यादा राशि वसूली जा रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मीडियाकर्मियों ने शहर कुछ शराब की दुकानों पर स्टिंग किया ।जिसमें यह हकीकत सामने आई। शराब पर तय कीमत से लगभग 20 से 30 रुपए तक ज्यादा वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं शराब बिक्री के बंद होने के बाद भी कई जगह बिना किसी रोकटोक के शराब बेचे जा रही है। जिससे राजस्व को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। आबकारी विभाग इसको रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। कहने को तो रात आठ बजे बाद शराब बिक्री पर रोक लगी हुई। लेकिन शराब की कई दुकानों पर रात आठ बजे बाद रात 12 से 1 बजे भी बेखौफ बिकती है। दुकानों के बंद करने का समय होते ही दुकान का शटर तो नीचे गिरा देते हैं।लेकिन जैसे कोई ग्राहक आता है तो उसके ज्यादा राशि लेकर शराब दे दी जाती है। कई ठेकों पर तो शराब दूसरी जगह छिपा दी जाती है और ठेके पर आने वाले व्यक्ति को बेची जाती है। इस पर 20 से 50 रुपए तक ज्यादा वसूली जाती है। इन पर कार्रवाई करने वाले अधिकारी मौन बैठे है।

 

इनका कहना है…..

 

शराब की दुकानों पर तय मूल्य से अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिल रही है। इसको लेकर समय समय पर कार्रवाई की जाती है। कुछ दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। शिकायत मिलती है तो पुष्टि के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। वंदना पांडेय आबकारी वृत्ताधिकारी रायसेन

 

केस : 1 बस स्टेण्ड के पास शराब की दुकान शनिवार को सुबह साढ़े 4 बजे खुली नजर आई।शराब दुकान

पर ग्राहक ज्यादा नहीं थे। शराब की बोतल मांगी गई तो उस पर दाम 125 रुपए अंकित थे।लेकिन सेल्समैन ने 130 रुपए की मांग की। छपी कीमत से अधिक मांगने का विरोध किया तो दुकानदार ने कहा कि कहीं और से ले लाे यहां तो यही रेट लगेगी।

 

केस : 2 सागर भोपाल स्टेट हाइवे पाटनदेव स्थित शराब की दुकान शुक्रवार दोपहर करीब 2.40 मिनट

दुकान पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। सिर्फ सेल्समेन बैठा था। एक युवक को डमी ग्राहक बनाकर भेजा गया ।युवक ने पावर बीयर की मांग की। सेल्समेन बीयर देकर 140 रुपए मांगे। युवक ने कहा कि एमआरपी तो 90 से 107 रुपए है 110 ले लो। इस पर सेल्समैन युवक पर नाराज होते हुए बोला कि 140 रुपए ही लगेंगे लेना है तो ठीक वरना परेशान मत करो।

सेहतगंज की एक शराब अश्वनी के मालिक ने इस साल रायसेन बायपास ,पाटनदेव बस स्टैंड रायसेन के सामने वाइन शॉप का ठेका लिया है।

पावर बीयर, ब्लैक फोर्ट की एक्सपायरी डेट शौकीनों को परोसी जा रही……

कमाई के लालच में जिला मुख्यालय रायसेन कीइन तीनों दुकानों पर एक्सपायरी डेट ब्लैक फोर्ट, थंडर बीयर हंटर सहित पावर बीयर दुगने दामों में युवाओं के सेल्समैनों द्वारा धड़ल्ले से बेची जा रही है।बेरोकटोक तरीके से मनमाने रेट प्रिंट रेट से भी ज्यादा रकम वसूली जा रही है।इतना ही नहीं सुराप्रेमियों द्वारा शराब की बाटलें खरीदी के बाद बिल की मांग की जाती है तो सेल्समैनों द्वारा उन्हें दुत्कार कर भगा दिया जाता है।जबकि नई आबकारी नीति में ग्राहक द्वारा बिल की डिमांड पर बिल देना अनिवार्य कर दिया गया है।

गांव गांव किराने की दुकानों पर भी बिक रही अवैध शराब—-

रायसेन शराब ठेकेदार के सेल्समैनों द्वारा गांव गांव अपने कमीशन एजेंट तैनात कर दिए गए हैं।कमाई के लालच में ठेकेदार की बुलेरो एक लोडिंग जीप कमीशन एजेंटों के ठिकानों पर शराब की पेटियां भिजवाई जा रही है।इस तरह आबकारी महकमे के आला अफसरों पुलिस की मिलीभगत से यह सबकुछ खेल लंबे समय से चल रहा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!