तीन सूने घरों में चोरों ने बोला धावा:ताले तोड़ कर सोने चांदी के जेवर व नगदी पर किया हाथ साफ, कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

तीन सूने घरों में चोरों ने बोला धावा:ताले तोड़ कर सोने चांदी के जेवर व नगदी पर किया हाथ साफ, कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन।शहर में एक बार फिर से चोर गिरोह सक्रीय हो चोरियों की वारदातों को अंजाम देकर लोगों की रात की नींद हराम करने लगे हैं।यह सब कोतवाली पुलिस की सुस्त रात्रि गश्ती लापरवाही की वजह से होने लगा है।

कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत रायसेन शहर में बीती रात तीन सुने घरों में चोरों ने धावा बोल दिया।मकानों के मेन गेट के ताले तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गए।चोर गिरोह यहां से नगदी सहित सोना चांदी के जेवरात चुरा ले गए। यह सभी लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाने बाहर गए थे और घर सूने थे। इसी का भरपूर फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस द्वारा कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सांची मार्ग पर स्थित शीतल सिटी कॉलोनी फेस-2 में निवास करने वाले बलराम मांझी जो की सांची बौद्ध यूनिवसिर्टी में कार्यरत हैं ।उनके निवास पर और राहुल धाकड़ के निवास पर चोरों ने ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी पर हाथ साफ किया है। वहीं कॉलोनी से लगे हुए वार्ड 4 गौरव गार्डन के पास के निवासी रवि यादव की पत्नी कल शाम को अपने भाई को राखी बांधने पुलिस लाइन चली गई थी और रवि यादव गार्ड की नौकरी करता है।जो की रात में ड्यूटी पर आ गया था और घर सूना था जब वह सुबह 8 बजे अपने घर पहुंचा तो में गेट का ताला टूटा था।

उसने अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था ।अंदाजा लगाया की चोरी हुई है। इस बात की सूचना उसने पुलिस को दी। सुरक्षा गार्ड रवि यादव के अनुसार उसके घर से मंगलसूत्र दो जोड़ पायल, दो जोड़ कान के टॉप्स, दो नथ, बच्ची की पायल और कान की बाली, एक करदोनी सहित 6000 नगद चोर चुरा ले गए।

बरेली में सूने घर से 90 हजार की चोरी …..

बरेली थाने के तहत किनगी रोड पर रहने वाले ब्रिजेंद्र सिंह पटेल के सूने घर में कल रात चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और 40 हजार रुपए नगद और 50 हजार रुपए कीमत के के सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए। जब परिवार के सदस्य लौटकर आए तो उक्त चोरी का पता चला।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!