मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा प्रतिष्ठित पत्रकार श्री कन्हैया मंडलोई का जिला कार्यालय पर मनाया गया जन्मदिन।

शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

( खंडवा) पत्रकारिता में जाना माना नाम है प्रतिष्ठित पत्रकार श्री कन्हैया मंडलोई का मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी ने बताया की आम जनता एवं पत्रकारों के निजी समस्याओं के वक़्त भी यह अग्रणी रहकर उनकी समस्याओं का हल करवाते रहे हैं। खंडवा में आने वाले सभी अखबारों का मेंटेन भी करते हैं।इसीलिए पत्रकार साथियों में प्रतिष्ठित पत्रकार श्री कन्हैया मंडलोई लोकप्रिय है।साथ ही सभी पत्रकार साथियों में अपने हंसी मज़ाक़ के स्वभाव के कारण लोकप्रिय है। राजनितिक चिंतन मंथन निर्भीक लेखन की पहचान एक जो अपनी निर्भीक लेखनी से राष्ट्र का दूत बनकर एक सकारात्मक संदेश देने का काम करते हैं।

मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता में यूँ तो पत्रकार कन्हैया मंडलोई जाना माना नाम है। यह किसी परिचय के मोहताज नहीं मुझे ख़ुशी है कि मेरे साथ अपनी क़लम के जोहर दिखाने वाले पत्रकार श्री कन्हैया मंडलोई का एस एन कॉलेज के सामने मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला कार्यालय पर दिन रविवार दोपहर तीन बजे जन्मदिन मनाया गया जिसमें सभी पत्रकार साथी एवं मित्रगणों द्वारा पहुंचकर श्री मंडलोई को बधाई एवं उनकी लंबी आयु की शुभकामनाएं दी गई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!