ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन।श्री अमरनाथ सेवा समिति रायसेन की बैठक शगुन मैरिज गार्डन में हुई। इसमें 14 से 19 जुलाई तक शिवपुराण कथा, 12 ज्योतिर्लिंग एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण की रुपरेखा बनाई गई। यह धार्मिक कार्यक्रम यहां पिछले सात सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। मालूम हो कि कोरोनाकाल में यह आयोजन ऑनलाइन हुआ था।होगा नर्मदा महाआरती का आयोजन….पांच दिन होशंगाबाद के पं. घनश्याम शर्मा और अल्केश तिवारी के सानिध्य में संगीतमय शिवपुराण कथा और नर्मदा आरती का आयोजन होता है। बैठक में तय किया गया कि इस कार्यक्रम को इस बार और भव्य बनाया जाएगा। इसकी तैयारियां अभी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।श्री अमरनाथ सेवा समिति रायसेन की नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष डॉ. एसी अग्रवाल, संरक्षक चंद्रमोहन गोयल, महासचिव आरके सोनी, अजय खत्री, कोषाध्यक्ष अभिषेक राठौर, उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, प्रदीप राठौर, प्रमोद शुक्ला, यशपाल सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, सचिव मुकेश पालीवाल, कल्याण सिंह कुशवाह को बनाया गया।वहींमीडिया प्रभारी का दायित्व पवन खत्री, महेश मेहर और अध्यापक भंवर सिंह मौर्य को सौंपा गया। सदस्यों में दिनेश अग्रवाल, राजेंद्र सक्सेना, देवेंद्र राजपूत, प्रदीप गुर्जर, अरविंद कुशवाहा, जगन्नाथ यादव, वैभव अग्रवाल, विकास नामदेव, छोटेराम विश्वकर्मा, हर्षद शुक्ला, चंद्रमोहन राठौर, एनडी गुप्ता, बबलू श्रीवास्तव, अशोक सोनी, नरेश कुशवाह, राकेश केलोदिया, प्रताप कुशवाह, देवेंद्र ठाकुर और बंटी चौरसिया को शामिल किया गया। इसके बाद पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
Leave a Reply