मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
लोकेशन- गुना
हनुमान जयंती जन्मोत्सव के आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में किया गया बैठक का आयोजन।
6 अप्रैल को होगा हनुमान जयंती जनमोत्सव।
गुना -हनुमान जयंती जन्मोत्सव के अवसर पर को हनुमान टेकरी मंदिर में 06 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले मेले के दौरान आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान विधायक गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, सांसद प्रतिनिधिद्वय सचिन शर्मा एवं श्री रमेश मालवीय, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा, विधायक प्रतिनिधि नारायण पंत, विकास जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए०, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र बघेल, अध्यक्ष हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट गुना नारायण अग्रवाल सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एवं टेकरी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक के दौरान टेकरी रास्ते की सड़क की मरम्मत के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना को निर्देशित किया गया। आयोजन दिवस को पूरे मार्ग को वन-वे किया जाये, इस संबंध में यातायात पुलिस को प्लान करने के निर्देश दिये गये। श्रृद्धालुओं के लिए जूता स्टेण्ड की व्यवस्था नीचे करने के सुझाव प्राप्त हुए और दुकानदारों के लिए पूर्व से ही स्थान निर्धारित करने के संबंध में भी सुझाव प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के संबंध में निर्देशित किया गया। इसी प्रकार पेयजल व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह-जगह टेंकर रखने के निर्देश भी दिये गये। बैठक के दौरान व्यवस्थाओं में लगे वाहन चालकों एवं वॉलेंटियर्स को पहचान पत्र दिये जाने के सुझाव भी दिये गये। इस दौरान बैठक में श्री हनुमान मंदिर टेकरी ट्रस्ट द्वारा दिये गये आवश्यक सुझाव के संबंध में कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं की कार्ययोजना तैयार करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पार्किंग व्यवस्था का स्थल पूर्व से ही चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये गये।
Leave a Reply