मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
कोलारस। खबर शिवपुरी के कोलारस थाना सीमा में आने वाले मनीपुरा में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर उठाते समय क्रेन पलट गई इस हादसे में क्रेन के नीचे कोलारस के बिजली विभाग की ग्रामीण जेई आ गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे मे एई सहित 3 कर्मचारी भी घायल हुए है।जानकारी के अनुसार कोलारस के मानीपुरा में स्थित विद्युत सब स्टेशन का पिछले 2 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब चल रहा था उसको बदलने के लिए आज विद्युत विभाग की टीम दोपहर 11 बजे पहुंची थी। बताया जा रहा है कि यह ट्रांसफार्मर 5 एमबीआर (PTR) का था। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने इस ट्रांसफार्मर को बांधकर उठाने का प्रयास किया साथ में कर्मचारी भी उसे उठाने को हाथ लगाए थे, तो क्रेन असंतुलित होकर पलट गई।इस घटना में कोलारस के ग्रामीण जेई नरोत्तम जाटव क्रेन के नीचे आ गए,जिससे उनका सिर फट गया जिससे जेई की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादसे में एई आशुतोष सिंह सहित कर्मचारी भागीरथ कुशवाह सहित तीन घायल होने की खबर है। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Leave a Reply