मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी
म्याना के आसपास हुई पिछले दिनों वे मौसम वारिस व ओलावृष्टि का केविनेट मंत्री ने खेतो का लिया जायजा
म्याना, विगत दिनों अतिवृष्टि से हुई फसल की हानि का ज़ायज़ा लेने प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आज बमौरी विधानसभा म्याना मंडल अंतर्गत ग्राम सेंदुआ, शाहपुर, खजूरी,नसीरा आदि वर्षा व ओलो प्रभावित ग्रामों का दौरा किया व खेतो पर जाकर फसलों में हुए नुकसान की स्थिति को देखी एवं अधिकारियों को शीघ्र नुक़सान का सर्वे करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से जिसकी भी फसल का नुक़सान हुआ है उसे 32000 रुपये प्रति हैक्टेयर के हिसाब से राहत राशि दी जाएगी जो किसान फसल बीमा योजना से पृथक होगी।इसके अलावा अगर कहीं पशुधन या कोई आर्थिक हानि होती है तो प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार इसकी भी भरपाई करेगी।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पहलवान सिंह कुशवाह,प्रेम सिंह राजपूत ,तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा आदि के साथ ग्रामीण जन मौजूद रहै
Leave a Reply