दो साल में मन्दिर बनकर होगा तैयार:डिजाइन तैयार, 125 फीट ऊंचा होगा शिखर

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

रायसेन।रायसेन शहर के प्राचीन
मिश्र तालाब के पास जन सहयोग से 6 हजार वर्ग फीट में भव्य मंदिर आकार ले रहा है। इस मंदिर का शिखर करीब 125 फीट ऊंचा होगा। संभवत: यह मंदिर जिले का सबसे बड़ा मंदिर होगा। डिजाइन भी तैयार कर ली गई है।जहां पर यह मंदिर बन रहा है, उस स्थान पर 13वीं सदी की हनुमानजी महाराज का प्राचीन मंदिर है। इसी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। भव्य मंदिर का निर्माण करने के लिए समिति का गठन भी किया गया है,जो अपनी देखरेख में मंदिर का निर्माण कराएगी।

बड़े आकार में बनेगा विशाल मंदिर…..
इस मंदिर की जमीन लगभग ढाई एकड़ है।जिसमें 6000 वर्ग फीट में मंदिर निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर के बनने के बाद उसमें श्रीराम दरबार, शिव पार्वती दरबार, हनुमानजी के साथ मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विराजित कराई जाएंगी। धार्मिक आयोजन के लिए 5000 वर्ग फीट में एक हाल का निर्माण भी किया जाएगा।
गाेशाला का भी होगा निर्माण…..
मंदिर के पास ही गोशाला बनाने का भी प्लान तैयार किया गया है। यहां साधु संतों के रुकने की भी व्यवस्था रहेगी। मंदिर निर्माण के दौरान आसपास और मिश्र तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण ऐसा किया जाएगा कि आसपास के जिलों से भी लोग इस मंदिर को देखने के साथ ही पूजा-अर्चना के लिए एकत्रित होंगे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!