बाबा साहब की मंशा थी कि भारत में राम राज्य की स्थापना हो- सांसद फिरोजिया
भाजपा अजा मोर्चा द्वारा बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर किया नमन
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 59वीं पुण्यतिथि पर भाजपा अजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में टावर चौक स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई l इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब की मंशा थी कि स्वतंत्रता के पश्चात भारत में राम राज्य की स्थापना हो सर्वप्रथम बाबा साहब ही संविधान में हिंदू लाॅ को लेकर आए थे। भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहब के पंच तीर्थ का निर्माण किया गया , मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को पंच तीर्थ के दर्शन अवश्य करना चाहिए , उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बाबा साहब को दो बार चुनाव हरवाया वे आज संविधान की बात करते हैं ।
कार्यक्रम को विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, डाॅ प्रभु लाल जाटवा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री आनंद सिंह खींची, कमल बेरवा, जगदीश पांचाल, सुनील चावंड, सुरेंद्र मेहर, मांगू पहलवान, सुशीला जाटवा, जितेंद्र बिहानिया, रूपेश जाटवा, दुर्गेश मालवीय, मनोज मालवीय, अजय बड़ावदिया, मनीष टाटावत, कृष्ण टाटावत सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी।
Leave a Reply