चापोरा और इच्छापुर संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक संपन्न
ताप्ती ग्राम भारती जिला ब्रह्मपुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चापोरा में आज संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया जिसके
*🌷उद्घाटन सत्र 🌼*
*🙏श्रीमान शांतारामजी गावंडे संयोजक महोदय*
🙏श्रीमान हेमराज जी पाटीदार, जिला प्रमुख ब्रह्मपुर*
*🙏श्रीमान सुमेर जी राजपूत संकुल प्रमुख खामनी*
*🙏 श्रीमान राजेंद्र जी महाजन संकुल प्रमुख इच्छापुर *
*🙏 श्रीमान गोकुल जी झारखंडे प्रधानाचार्य भावसा
🙏🏻 श्रीमति योगीता पाटिल प्रधानाचार्य फोपनर।
श्रीमती जयश्री कुशवाह प्रधानाचार्य जैनाबाद।
की उपस्थिति रही । परिचय विजया घोड़के ने कराया स्वागत श्री राजेंद्र जी महाजन एवम् आशा महाजन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सभी प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट दी।
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमान हेमराज जी पाटीदार ने निम्न विषयो पर विस्तृत चर्चा की।
📝📝📝📝📝
👉मासिक आय-व्यय पत्रक शेष माह के सभी अधिकृत हस्ताक्षरयुक्त प्रति।
👉वस्तुभंडार, जिलांश, बीमा, देवपुत्र, अग्रीम, चापा अन्य सभी जिले की उधारी जमा करना। 👉शुल्क संग्रह अभियान की विद्यालयशः समिक्षा एवं शुल्क जमा पत्रक साथ में लाना पर चर्चा।
👉आचार्य परिवार व्यक्तिगत नस्ती अपूर्ण/अप्राप्त आवेदनसह दस्तावेज की पूर्ति जिले पर अपडेट जमा/शेष पर चर्चा।
👉छात्र/आचार्य बीमा पूर्व जमा सूची की वर्तमान अपडेट जानकारी एवं राशि जमा करना।
👉संस्कृति ज्ञान परीक्षा शुल्क जमा पत्रक एवं संख्यात्मक जानकारी की छाया प्रति जमा करना।
👉आचार्य सुरक्षा न्यास सदस्यता शेष संख्यात्मक जानकारी एवं आवेदन व राशि जिला कार्यालय पर जमा करना।
👉सभी विद्यालयों के भविष्य निधि एवं क. रा. बीमा के गत माह के चालान भुगतान की प्रति जमा करना एवं शेष विद्यालय को शासन की योजना से जोडने पर अंतिम चर्चा।
👉अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा परिणाम वितरण, एवं मातृगोष्ठी/सम्मेलन की समिक्षा।
👉सप्तशक्ति मातृ संगम कार्यक्रम विद्यालयशः करने की दिनांक, तिथि, समय की योजना बनाना।
👉संयोजक मण्डल पुनर्गठन हेतु 12+5-17 नामों की सूची जमा करने पर चर्चा।
👉हमारी वंदना वाद्य यंत्रो पर हो इस हेतु वाद्य यंत्र कय करने की योजना पर चर्चा।
👉जिला स्तरीय संयोजक मण्डल सम्मेलन माह दिसम्बर में करने की योजना पर चर्चा।
👉देवपुत्र सदस्यता अभियान 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाना।
👉आचार्य दक्षता वर्ग की समिक्षा एवं आगामी योजना पर चर्चा।
👉विद्यालय प्रबंधन सॉफ्टवेअर कार्य हेतु एक दिवसीय बैठक पर चर्चा।
👉जिला स्तरीय आचार्य सम्मेलन करने की योजना पर चर्चा
👉वार्षिकोत्सव 31 दिसम्बर तक करना इसके पश्चात नही होगा
👉ग्रीष्मकालिन वर्ग प्रशिक्षण में जाने वाले नामों की सूची की समिक्षा।
👉हस्तलिखित पत्रिका 26 जनवरी को विमोचन करना है। विषय: 1. फाउण्डेशन स्टेज (+5) आनंदम् 2. प्रिपरेटरी स्टेज (+3)- पंच महाभूत 3. मिडिल स्टेज (+3) भारतीय ज्ञान परंपरा 4. सेकण्डरी स्टेज (+4)- नागरिक कर्तव्य
👉छात्र संख्या वृद्धि की योजना एवं नवीन उपशाखा खोलने पर चर्चा।
👉पंच परिवर्तन पुस्तक का उपयोग, महत्व पर चर्चा।
👉अष्टमासिक लेखाबंदी पर चर्चा।
👉कौशल विकास की मान्यता-गणित पढाने वाले आचार्य की जानकारी लिंक में भरना।
Leave a Reply