आरोन – क्षेत्र की सुख-समृद्धि अच्छी फसलें और विश्व कल्याण के लिए उठाई 51लीटर भार की कांवड़

मोहन शर्मा म्याना

आरोन – क्षेत्र की सुख-समृद्धि अच्छी फसलें और विश्व कल्याण के लिए उठाई 51लीटर भार की कांवड़

रिजोदा गांव के युवाओं और शिव भक्तों ने भोले के जयकारों के साथ आरोन के सनकादिक मंदिर से अपने कंधों पर कांवड़ यात्रा निकाली जिसका समापन लग भग 40 किलो मीटर दूर क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ देवपुर धाम में शिव अभिषेक के साथ होगा, वैसे तो झूलती हुई बजन दार कांवड़ कंधों पर लेकर नंगे पैर चालीस किलोमीटर चलना भोले की हठयोग की साधना कही जा सकती है, पर यात्रा में शामिल हरिनारायण ओझा,सुनील शर्मा जसवंत गोस्वामी,रामगिरी, देशराज यादव, मलखान, वीरेंद्र, शिवजीत सिंह, संतोष सेन,छोटू सेन, अनिल, नीलेश,सोनू, नीतेश,शिवा ओझा, राम ओझा’ आदि कांवड़ियों ने शिवकृपा और उत्साह के आगे कांवड़ का वजन फूलों जैसा और रास्ता चालीस डग जैसा बताया, नगर में कई जगह लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत-सत्कार किया गया,आरोन के श्रीदास हनुमान मंदिर पर कांवड़ियों ने रुक कर दर्शन किए मंदिर में चल रही भागवत कथा के व्यास आशीष भार्गव और उनकी संगीत मंडली ने शिव के भजन गा कर कांवड़ियों का स्वात किया, तथा समाज सेवी छगनलाल तिवारी, बनवारी लाल सोनी, शेर सिंह धाकड़, राजेश शास्त्री,डॉ सोनु रघुवंशी, भानु सोलंकी, अंकित भार्गव, दीपक रघुवंशी आदि ने यात्रियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मान के साथ नगर निकासी तक चल कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!