कसरावद निवासी 24 वर्षीय छात्र जयेश पाटीदार ने सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव, परिवार और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उनके सीए बनने की खबर से घर में और पूरे पाटीदार समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
जयेश के दादा डॉ. दयानंद पाटीदार, जो मानव सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, तथा पिता श्री विजय पाटीदार का उनके जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। परिवार की शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी अत्यंत प्रेरणादायक है — बड़े भाई हर्षित पाटीदार ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की है और वर्तमान में Microsoft में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, जुड़वां भाई डॉ. जैनीश पाटीदार ने MBBS की पढ़ाई पूरी की है।
जयेश ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता, गुरुओं और परिवार के निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने कठिन परिश्रम और अनुशासन को अपनी सफलता की कुंजी बताया।
गांव के समाजजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। पूरे कसरावद क्षेत्र और पाटीदार समाज में उनके सीए बनने पर गौरव और आनंद का वातावरण है।
Leave a Reply