उत्कृष्टता को मिला सम्मान मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का मुख्य आयोजन 04 जुलाई को भोपाल में हुआ। जिसका जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय हॉल में वर्चुअल प्रसारण हुआ। यहां विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन भी सुना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बाधा बच्चों की शिक्षा को बाधित नहीं कर सकती है, आपके सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। आप उच्च शिक्षा प्राप्त करें, जनप्रतिनिधि भी बने और देश, प्रदेश और समाज के विकास में अपना योगदान दें। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह व जनजातीय कार्य विभाग मंत्री श्री विजय शाह ने भी बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन अंतर्गत वन क्लिक के माध्यम से 25-25 हजार रुपए मेघावी विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए। राज्य स्तरीय समारोह में प्रत्येक जिले के दो-दो विद्यार्थियों को सम्मिलित हुए जिसमें खरगोन जिले के वासुदेव पिता दिलीप यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोगावां एवं राघव पिता शैलेंद्र पगार ग्रीन वैली स्कूल कानापुर भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में सम्मिलित हुए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने 79 विद्यार्थियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार कानूडे ने बताया कि वर्ष 2024-25 में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में खरगोन जिले में कुल 1807 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मेधावी विद्यार्थी होने का गौरव प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से वन क्लिक के अंतर्गत 25-25 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। इस दौरान समाजसेवी बंटी आर्य, जनजातीय कार्य विभाग सहायक संचालक कविता आर्य, डीपीसी खेमराज सेन, व्याख्याता लोकेंद्र शाह, सुनील देशपांडे, धर्मेन्द्र कुमरावत, वर्षा भटोरे, एनसीसी प्रभारी मुरली खोड़े आदि उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता विकास गीते ने किया एवं आभार शिक्षा विभाग के क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्ज़ा ने माना। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय राजेंद्र पाटीदार ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
Leave a Reply