नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफSj न्यूज़ एमपी रायसेन
रायसेन प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिला सशक्तिकरण और आर्थिक समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। बहनों के पास आर्थिक समृद्धि हो तो उनमें आत्मविश्वास भी होता है और स्वाभिमान का भाव भी जागृत होता है। जिले में सभी पात्र महिलाओं तक लाड़ली बहना योजना का लाभ पहुंचे, इसके लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में सभी पात्र महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी, बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी इनेब्ल्ड कराने का कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 25 मार्च से जिले में कैम्प लगाकर आवेदन लिए जाएंगे। लाड़ली बहना योजना में वह बहनें पात्र हैं, जो विवाहित हैं तथा जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच है, परिवार की आय ढाई लाख रूपए वार्षिक से कम है और ऐसे परिवार जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है। परिवार का मतलब पति, पत्नी और उनके बच्चे हैं। ऐसी सभी पात्र बहनों के खाते में योजना के तहत हर महीने 1000 रूपए आएंगे।
आवेदन प्रक्रिया को बनाया गया है सरल
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बहनों के सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है। इसलिए योजना में आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। योजना के फॉर्म गॉवों और शहरों के वार्डो में ही भरवाए जाएंगे। इसके लिए 25 मार्च से शिविर लगना शुरू होंगे। जब तक सभी बहनों के आवेदन नहीं भर जाते तब तक शिविर लगेंगे।
समग्र आईडी, स्वयं का बैंक खाता तथा आधार नम्बर जरूरी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन करने के लिए महिला की या परिवार की समग्र आईडी में ईकेवायसी होना चाहिए, स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए जो कि आधार से लिंक और डीबीटी इनेब्ल्ड होना जरूरी है। इसके लिए जिले में अभियान के रूप में घर-घर जाकर महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सीएससी, ई-केवायसी केन्द्रों तथा एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से भी महिलाओं की समग्र ईकेवायसी निःशुल्क की जा रही है। बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी इनेब्ल्ड कराने हेतु बैंक प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा पृथक काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया को भी बेहद सरल बनाया गया है। लाड़ली बहना योजना के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड में आयोजित होने वाले शिविर में महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा। यहां महिला का फोटो खींचा जाएगा। आवेदन में उपलब्ध जानकारी स्थल पर पोर्टल, एप में डाटा एंट्री की जाएगी। आधार लिंक बैंक एकाउंट का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन के सफलतापूर्वक दर्ज होने पर आवेदक को पावती मिलेगी, जिस पर आवेदन क्रमांक भी दर्ज होगा। योजना में राशि का भुगतान जून माह से प्रारंभ होगा।
Leave a Reply